चेतेश्वर पुजारा ने अपने फॉर्म में वापसी करते हुए यॉर्कशायर के लिए खेली तूफानी पारी

भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने गए भारतीय टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा भले ही चार दिवसीय मैच में असफल रहे हों, लेकिन वनडे क्रिकेट में उन्होंने तूफानी पारी खेलकर यॉर्कशायर को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई हैं |

टीम इंडिया की वनडे और T20 टीम में जगह बनाने की कोशिश में कड़ी मेहनत कर रहे, पुजारा ने इस मुकाबले में 82 रनो की पारी खेलकर उन्होंने साबित कर दिया कि वे काफी अच्छी फॉर्म में हैं | जबकि टॉम कोहलर-कैडमोर की शानदार शतकीय पारी की बदौलत से यॉर्कशायर ने वनडे कप मैच में डरहम के खिलाफ 328 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया |

80 रनो पर पहला विकेट गिरने के बाद, मैदान पर बल्लेबाजी करने आये पुजारा ने कैडमोर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की शानदार साझेदारी की | इस मैच में पुजारा अपनी शतकीय पारी से चूक गए और 48वें ओवर में मैटी पोट्स के हाथो आउट हो गए |

पुजारा ने 92 गेंदों में 82 रन बनाकर अपने आलोचकों का मुँह बंद कर दिया | लेकिन कोहलर-कैडमोर ने सिर्फ 151 गेंदों में 164 रनो की पारी खेली, जिसमे 15 चौके और 7 छक्के भी शामिल हैं | एडम लिथ ने 30 रनो की और हैरी ब्रुक ने 20 रनो की पारी खेली |

 
 

By Pooja Soni - 19 May, 2018

    Share Via