श्रीलंका क्रिकेट ने खराब प्रदर्शन के बावजूद राजस्व के तोड़े सारे रिकॉर्ड

बुधवार (16 मई) को श्रीलंका क्रिकेट ने पिछले साल 1 करोड़ 40 लाख डालर के मुनाफे की घोषणा की हैं |

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल मैदान पर सबसे खराब प्रदर्शन के बावजूद ये मुनाफा पिछले रिकार्ड के मुकाबले बहुत ज्‍यादा है | बोर्ड ने अपने बयान में कहा हैं कि साल 2017 में उनका लाभ 2 अरब 12 करोड़ रूपए रहा, जो कि एक साल पहले के मुनाफे से 33 गुना अधिक हैं |

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बयान जारी करते हुए कहा हैं कि उनका राजस्व 6 अरब रूपए रहा हैं, जो कि साल 2016 के मुकाबले दोगुना है | एसएलसी ने कहा है कि, ‘‘यह एसएलसी की रणनीतिक विकास योजनाओं और समझबूझ से परिपूर्ण वित्तीय प्रबंधन का नतीजा है |"

साल 2017 में नवंबर-दिसंबर में श्रीलंका ने भारत का दौरा किया था | टेस्‍ट सीरीज में श्रीलंका को भारत से  0-1 से हार का सामना करना पड़ा था | साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी श्रीलंका को 2-1 से मात मिली थी | जिसके बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया था |

पिछले साल की शुरुआत में भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान श्रीलंका को टेस्‍ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त मिली थी | जिसके बाद वनडे सीरीज में भी उन्हें 5-0 से हार का सामना करना पड़ा | हालांकि T20 सीरीज में श्रीलंका, मेजबान टीम को 2-1 से मात देने में सफल रही थी |

 
 

By Pooja Soni - 17 May, 2018

    Share Via