IPL 2018: कुलदीप यादव इस स्पिनर को मानते है अपना आदर्श

कुलदीप यादव और शेन वॉर्न

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव कहा कि वह शेन वार्न को अपना आदर्श मानते है|

कुलदीप ने कल राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके|

मैच खत्म होने के बाद कुलदीप ने कहा ‘यह मैच मेरे लिए बहुत अहम था क्योंकि मेरा आदर्श (शेन वार्न) मेरे सामने थे और उनके सामने गेंदबाजी करने से मुझे प्रेरणा मिलती है। जिसे मैंने बचपन से अपना आदर्श माना है और अगर वह आपके प्रदर्शन की सराहना करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है |’ 

 उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से यहां से जाने के बाद मैं उनके सपंर्क में रहूंगा और उनसे बात करूंगा क्योंकि आईपीएल के बाद इंग्लैंड के लंबे दौरे पर जब भी कभी मुलाकात होगी तो उनके गेंदबाजी को लेकर काफी चर्चा करूंगा |’

कुलदीप ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को लेकर कहा, ‘ईडन में खेलना अच्छा लगता है। हैट्रिक भी यहीं से ली है और मैंने यहां पर अपना पांच साल गुजारा है। यहां से काफी यादें जुड़ी हुई है। यह मैच हमारे लिए बहुत अहम था और मैंने चार विकेट निकाले। रहाणे के बारे में सोचा नहीं था कि वह रिवर्स स्विप करेंगे। मैंने अपना सामान्य गेंद डाला था। हां, थोड़ा ऊपर डाला था जिसे वह समझ नहीं सके |’ 

 
 

By Akshit vedyan - 16 May, 2018

    Share Via