IPL 2018: आईपीएल 11 में महिला दर्शको की संख्या में हुई 18 फीसदी की बढ़ोतरी

आईपीएल के इस सीजन में महिलाओं की कुल दर्शकता का 40 प्रतिशत हिस्सा रहा है, जिससे कि विवो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने साबित कर दिया है कि दोनों ही लिंगों के साथ इसकी लोकप्रियता इसी तरह दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं | 

पिछले साल की तुलना में, टूर्नामेंट के पहले चार हफ्तों में आईपीएल की महिला दर्शकों की संख्या में 18 फीसदी बढ़ोतरी हुई और इसकी इंप्रेशन साल 2017 में 606 मिलियन से बढ़कर 717.4 मिलियन हो गई है | इंप्रेशन लाइव प्रसारण के माध्यम से किसी दिए गए समय पर टूर्नामेंट देखने वाले लोगों की संख्या को प्रस्तुत करता है।
  
साथ ही टूर्नामेंट देखने वाली महिलाओं द्वारा देखे गए औसत समय में भी वृद्धि हुई है | साल  2017 में इसे 31.07 मिनट देखा गया था जबकि इस साल अब तक इसे 33.09 मिनट तक देखा जा चुका हैं, जिसके चलते इसमें 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई  |

इस वर्ष महिला दर्शकों के लिए शीर्ष बाजार महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक पिछले वर्ष की तरह ही समान ही रहेगा | हालांकि, इस सीजन में शहरी बाजारों की ओर दर्शकों की संख्या में बहुत अधिक मुनाफा हुआ है |

इस साल शहरी बाजारों में महिला दर्शकों की संख्या में 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं, जो कि साल 2017 में 56 प्रतिशत के मुकाबले ज्यादा हैं |

 
 

By Pooja Soni - 16 May, 2018

    Share Via