वनडे और आईपीएल में वापसी करना चाहते है चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा|

राहुल द्रविड़ के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत की टीम की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा इस समय काउंटी क्रिकेट में हाथ आजमा रहे है| पूरे देश के छोटे-बड़े क्रिकेटर इस वक्त आईपीएल में दम दिखा रहे है|

अब पुजारा भी क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में भी अपनी किस्मत आज़माना चाहते है| पुजारा अपने ऊपर लगे टेस्ट क्रिकेटर के टैग को हटाना चाहते है और इसके लिए वह मेहनत भी कर रहे है| 

पुजारा का कहना है कि वह खल के छोटे फॉर्मेट और खास तौर से वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं और इसके लिए मेहनत भी कर रहे हैं| पुजारा का दावा है कि वह अपने शॉट्स पर काम कर रहे हैं जिसका असर जल्द ही दिखेगा|

पुजारा का कहना है, ‘ मैंने फरवरी में सौराष्ट्र के लिए 9 मैच खेले | वहां मुश्किल विकेट था जहां 220 का स्कोर करना भी काफी मुश्किल था | मैंने वहां भी बल्लेबाजी की और रन बनाए |’

उन्होंने कहा कि 'मुझे अपने ऊपर पूरा भरोसा है कि मैं छोटे प्रारूप में वापसी कर सकता हूं | मुझे अपने गेम में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है |’

वनडे क्रिकेट को लेकर पुजारा ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आपको संभलकर खेलने होता है जिसके लिए आपके पास काफी वक्त होता है लेकिन वनडे में आपको संभलकर तो खेलना ही है साथ ही हालात के मुताबिक आपको गियर बदलना भी आना चाहिए|

 
 

By Akshit vedyan - 16 May, 2018

    Share Via