IPL 2018: MI v KXIP- आईपीएल में बने रहने के लिए आज होगा मुंबई और पंजाब के बीच महामुकाबला

Photo Credits| IANS

आईपीएल 11 के अपने शुरूआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब अपने पिछले 6 मैचों में से 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और अब उस पर आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है| अब प्लेऑफ में पहुँचने के लिए पंजाब को मुंबई इंडियंस को किसी भी हाल में हराना होगा जो उतना आसान नहीं दिख रहा है|

पंजाब को अपने पिछले मैच में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद वह तीसरे पायदान से खिसक कर पांचवे पायदान पर आ गयी थी| 

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा समेत मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे| अभी तक सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सके हैं| वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस का फार्म में लौटना राहत का सबब रहा है और इन दोनों से पारी की अच्छी शुरूआत की उम्मीद होगी| इसके बाद हालांकि बाकी बल्लेबाजों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी| 

रोहित रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ एक मैच को छोड़कर नहीं चल सके हैं| मुंबई को उनसे और पंड्या भाइयों, हार्दिक और कृणाल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी| मुंबई की गेंदबाजी भी चिंता का सबब है| जसप्रीत बुमराह, हार्दिक और मिशेल मैक्लीनागन को क्रिस गेल और के एल राहुल के बल्लों पर अंकुश लगाने के लिए चतुराई से गेंदबाजी करनी होगी|

पंजाब की टीम लीग के दूसरे चरण में खराब फार्म से जूझ रही है और उसे सभी विभागों में प्रदर्शन बेहतर करना होगा| बैंगलोर के सामने के एल राहुल 21 रन ही बना सके जबकि इस सत्र के शतकवीर गेल का बल्ला भी नहीं चला|

पूरी टीम 88 रन पर आउट हो गयी जो इस सत्र में उसका न्यूनतम स्कोर है| अफगानिस्तान के लेग स्पिनर मुजीबुर रहमान के चोटिल होने से पंजाब को करारा झटका लगा है| ऐसे में अश्विन और अक्षर पटेल पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी | 

टीमें: 
किंग्स इलेवन पंजाब :
रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, ऐरोन फिंच, लोकेश राहुल, करुण नायर, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर सरां, डेविड मिलर, एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत, अक्षर पटेल, अक्षदीप नाथ, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, युवराज सिंह, माकर्स स्टोइनिस, मयंक डागर।

मुंबई इंडियंस :रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्य कुमार यादव, इविन लुईस, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, मयंक मारकंडे, मिचेल मैक्लेनघन, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, अकीला धनंजय, बेन कटिंग, जेपी डुमिनी, राहुल चाहर, शरद लुंबा, एडम मिलने, सिद्धेश लाड, निधीश, मोहसिन खान, अंकुल राय, प्रदीप सांगवान, तेजिंदर सिंह, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी।

 
 

By Akshit vedyan - 16 May, 2018

    Share Via