बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 19 साल बाद अपने पूर्व कोच गोरडोन ग्रीनिज का किया स्वागत

सोमवार को (14 मई) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम के पूर्व कोच और वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी गोरडोन ग्रीनिज के साथ अपने सभी मतभेदों को भुलाते हुए लगभग 19 साल बाद उनके लिए यहाँ स्वागत समारोह का आयोजन किया था |

इस समारोह में साल 1997 में मलेशिया में हुए आईसीसी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम के कुछ खिलाड़ी भी शामिल हुए थे | ग्रीनिज के कोच रहते बांग्लादेश की टीम ने लंबे समय तक सफलता का स्वाद चखा था | यहाँ तक कि उन्हें बांग्लादेश की मानद नागरिकता की मान्यता भी प्राप्त हुई थी | 

लेकिन ग्रीनिज ने बांग्लादेश को टेस्ट का दर्जा देने का विरोध किया था, क्योंकि उनका मानना था कि ये फैसला बहुत ही जल्दबाजी में लिया जा रहा हैं | जिसके बाद धीरे-धीरे बोर्ड के अधिकारियों के साथ उनके रिश्तो में दरार पड़ने लगी थी | अंतत: बोर्ड से विवाद के चलते साल 1999 में ग्रीनिज को कोच पद से हटा दिया गया था |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ग्रीनिज ने कहा हैं कि, ‘‘टीम से अलग होना, काफी निराशाजनक था, मैं बांग्लादेश की टीम से साथ और भी लम्बे समय तक जुड़ा रहना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ | मुझे इस बात से कोई शिकायत नहीं है | लेकिन चीजें ऐसी ही होती है |"  

इस अवसर पर पूर्व खिलाड़ियों ने ग्रीनिज के साथ बिताए समय को याद किया | बांग्लादेश के पूर्व कोच  ने कहा कि, ‘‘मैनें यहाँ बांग्लादेश से जुड़ी अपनी सभी यादों को संजोकर रखा है | अब जब हम एक बार फिर से दोबारा मिल गए हैं, तो ऐसे में, मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूँ,  कि हम उसी रिश्ते को एक बार फिर से कायम कर सकते हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 15 May, 2018

    Share Via