मार्क वॉ ने क्रिकेट कमेंट्री के लिए छोड़ा राष्ट्रीय सेलेक्टर का पद

मार्क वॉ | Facebook

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलिया टीम के राष्ट्रीय सेलेक्टर के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है|

आपको बता दे कि मार्क के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का जो करार हुआ था वह 31 अगस्त को खत्म हो जाएगा| लेकिन मार्क वॉ इस कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं करना चाहते| उन्होंने अब टीवी पर क्रिकेट कमेन्ट्री करने का मन बना लिया है|

इस मौके पर वॉ ने बोलते हुए कहा कि ‘साथी सेलेक्टर्स, कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ पिछले 4 साल तक काम किया। ये अनुभव वाकई खास रहा। मैं ऑस्ट्रेलिया टीम पर गर्व करता हूं कि इस दौरान उसने खेल के हर फॉर्मेट में अपनी काबिलियित साबित की |’

उन्होंने कहा कि, ‘मेरा पक्का विश्वास है कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, जो आने वाले साल में देश के क्रिकेट को नई बुलंदियों तक पहुंचाएंगे |’ वॉ के बदले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सेलेक्टर पद पर किसी को नहीं चुना है। अब पैनल में ट्रेवर होन्स, ग्रेग चैपल और नए कोच जस्टिन लैंगर ही मौजूद हैं।

मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 128 टेस्ट और 244 वनडे खेले हैं। वहीं वो साल 2014 से नेशनल सेलेक्टर की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-20 के लिए टीम के लिए अहम योगदान दिया।

 
 

By Akshit vedyan - 15 May, 2018

    Share Via