पीसीबी नासिर जमशेद पर स्पाट फिक्संग मामले में बैन लगाने के लिए हैं तैयार

पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद 18 मई तक अगर पाकिस्तान सुपर लीग में स्पाट फिक्संग मामले में उनके खिलाफ दायर किये गए अरोप पत्र का जवाब नहीं देते हैं, तो पीसीबी उन पर बैन लगा सकता हैं |

पीसीबी ने पिछले हफ्ते ही ब्रिटेन में रह रहे 28 वर्षीय जमशेद के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी समिति में आरोप पत्र दायर किया था, जिसके तहत सलामी बल्लेबाज पर कुल 6 आरोप लगाए गए थे |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी के वकील तफज्जुल रिजवी ने अपने बयान में कहा हैं कि, ‘‘नासिर के पास पीसीबी दवारा किये गए अरोप पत्र का जवाब देने के लिए सिर्फ 18 मई तक का समय है | अगर वे निर्धारित समय में कोई जवाब नहीं दते हैं, तो समिति के पास इस मुद्दे पर 40 दिन के अंदर अपना फैसला सुनाने का अधिकार हैं |"

साथ ही पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकेब जावेद और वकील शाहजेब मसूद इस समिति में शामिल हैं| रिजवी ने आगे कहा हैं कि, “मैं ये नहीं जानता कि, नासिर लाहौर आकर उस सुनवाई में शामिल होंगे या नहीं या फिर उनके वकील ही उनकी जगह मौजूद होंगे | लेकिन अगर निर्धारित समय में उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलता हैं, तो समिति 40 दिनों के अंदर ही उनके खिलाफ अपना फैसला सुना देगी |"

 
 

By Pooja Soni - 15 May, 2018

    Share Via