युजवेंद्र चहल इंग्लैंड दौरे के लिए इस भारतीय स्पिनर से लेंगे सलाह

युजवेंद्र चहल |IANS

भारतीय टीम के स्पिनर युज़ुवेंद्र चहल का पिछला दक्षिण अफ्रीका का दौरा मिला जुला रहा| दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें सफलता प्राप्त हुई थी लेकिन टी-20 में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए| चहल पिछले कुछ सालो में भारतीय टीम के टी-20 दल का अहम अंग रहे है| 

अब चहल की नज़रे आने वाले इंग्लैंड दौरे पर टिकी है| चहल को विश्वास है के आईपीएल के बाद मिलने वाले एक महीने का फायदा उठा कर वह इंग्लैंड की सरजमी पर छाप छोड़ने के लिए तैयार होंगे|

चहल ने कहा, ‘जिस तरह से उनके पास हमारे वीडियो हैं उसी तरह हमारे पास भी उनके वीडियो हैं | यही नहीं इंग्लैंड से पहले हमें आयरलैंड दौरे पर जाना है | वहां का मौसम भी इंग्लैंड जैसा ही है | आईपीएल के बाद मेरे पास तैयारी के लिये एक महीने का समय रहेगा | मैं एनसीए में अभ्यास के लिये जाऊंगा | वह मुझे अपने कोच हिरवानी सर (पूर्व लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी) से बात करने का मौका मिलेगा |’  

उन्होंने कहा, ‘वह ब्रिटेन में खेल चुके हैं इसलिए मैं उनसे वहां के मौसम के बारे में जानकारी लूंगा | भारतीय टीम से पहले हमारी ‘ए’ टीम वहां का दौरा करेगी | उस टीम में मेरे कई दोस्त हैं और मैं उनसे पता करूंगा कि वहां की पिचें कितनी मददगार हैं और उनमें कितनी उछाल है |’ 

भारत को इंग्लैंड में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं| इससे पहले भारतीय टीम हालांकि दो टी-20 खेलने के लिये आयरलैंड जाएगी|

 
 

By Akshit vedyan - 15 May, 2018

    Share Via