सचिन तेंदुलकर ने अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म '102 नॉट आउट' को देखकर कहा ये

क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर ने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म '102 नॉट आउट' के लिए उनकी जमकर सराहना की है।

"102 नॉट आउट" एक बुजुर्ग पिता की कहानी है, जो कि 102 वर्ष के हो चुके है और उनका बेटा भी अब बूढ़ा हो गया हैं | फिल्म में अमिताभ पिता की भूमिका निभा रहे हैं और ऋषि कपूर ने बेटे की | उमेश शुक्ला दवारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है |

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार तेंदुलकर ने एक बयान में कहा हैं कि, "इस अद्भुत फिल्म के लिए जिमित त्रिवेदी के साथ सौम्या और उमेश जोशी और इसके महान एक्टर अमितजी और ऋषिजी को बहुत-बहुत बधाई | मुझे ये फिल्म बहुत ही शानदार लगी |" 

सचिन ने आगे कहा कि, “मैं अमित जी और ऋषि जी की फिल्मो को देखकर बड़ा हुआ हूँ | दोनों का अभिनय कौशल एक अलग ही स्तर का है, लेकिन मैं कहना चाहता हूँ, कि कई प्रासंगिक संदेशों के साथ यह एक अनोखा संयोजन है | मैं ये कहूंगा कि फिल्म बहुत ही अच्छी है | मैंने अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस फिल्म को देखने का लुत्फ उठाया हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 15 May, 2018

    Share Via