IPL 2018 : शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स की जीत की ख़ुशी में रद्द की अपनी वापसी की टिकट

शेन वार्न | IANS

मुंबई में खेले गए आईपीएल 2018 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात देते हुए प्ले-ऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को अभी भी बनाये रखा हैं, वहीं अब तक खेले गए 12 मैचों में से 7 मैचों में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस प्ले-ऑफ से बाहर हो गई हैं | 

बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि राजस्थान इस तरह से टूर्नामेंट में अपनी वापसी करेगी | लेकिन अब उन्होंने लगातार तीन मैच जीत कर नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिन्दा कर दिया हैं |  

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम के मेंटर शेन वॉर्न ने टीम के साथ अपनी यात्रा को वही समाप्त करने का फैसला कर लिया था और इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी हैं | हालांकि, वॉर्न चाहते हैं कि अब वे एक और खेल के लिए वहाँ रुके और जिसके लिए उन्होंने अपनी वापसी की टिकट भी रद्द कर दी हैं |

एक बार फिर से मैच के हीरो रहे यह जोस बटलर ने रॉयल्स के लिए पारी की शानदार शुरुआत कर अपनी टीम के लिए जीत को और भी आसान कर दिया | वह अंत तक नाबाद रहे और 94 रन बनाये, वही कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 37 रन बनाये |  

शेन वॉर्न, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन संस्करण में प्रतिष्ठित खिताब की ओर अपनी टीम को अग्रसर किया था | वॉर्न एक बार फिर से उसी इतिहार को दोबारा दोहराना चाहते थे और इसी वजह से एक सलाहकार के रूप में वे इस सीजन में टीम से जुड़ गए |

वे खेल के बाद रविवार को रॉयल्स के साथ अपनी यात्रा को समाप्त करने वाले थे, लेकिन सही समय पर टीम के शीर्ष पर पहुंचने के बाद, रॉयल्स के मेंटर एक और खेल में शामिल होने के लिए खुद को रोक नहीं पाए और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी टिकट रद्द कर दी | 

वॉर्न ने ट्विटर पर एक संदेश पोस्ट करते हुए देश में रहने की खबरों की पुष्टि की हैं और अब वे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ रॉयल्स के अगले मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित है |  

 

A post shared by Shane Warne (@shanewarne23) on

 

 
 

By Pooja Soni - 14 May, 2018

    Share Via