वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम के स्वेटर पे हरा रंग ना होने की आलोचना की

मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम आरयलैंड के दौरे पर है |

कुछ समय पहले ही आईसीसी ने आरयलैंड को टेस्ट क्रिकेट खेलने की मान्यता दी थी | डबलिन के मैदान पर आयरलैंड पाकिस्तान के खिलाफ अपना ऐतिहासिक पहला टैस्ट मैच खेल रहा हैं |

जाहिर सी बात हैं कि इस मैच में आयरलैंड के 10 खिलाड़ी अपना डैब्यू मैच खेल रहे, लेकिन आयरलैंड के गेंदबाज बॉयड रैंकिन ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जो कि दो देशों की तरफ से टेस्ट मैच खेल चुके हैं | 

लेकिन इस टेस्ट मैच में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम भड़क उड़े हैं | दरअसल वसीम न इस टेस्ट में पाकिस्तानी खिलड़ियों की ड्रैसिंग सेंस पर सवाल उठाये हैं | वसीम ने अपने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, "ऐसा पहली बार देख रहा हूँ, कि पाकिस्तानी खिलाडिय़ों के स्वैटर में हरा रंग नहीं है | ये तो कूल नहीं है |"

वसीम के ट्वीट के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व गेंदबाज के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा हैं कि वे इस मामले पर जरूर गौर करेंगे और वे इसे "गंभीरता से" ले रहे हैं |

डब्लिन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी स्थिति को मज़बूत कर पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 310 का स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी, जिसके बाद आयरलैंड ने अपनी पहली पारी सिर्फ 130 रन बनाकर ही सिमट गई | 

 

 
 

By Pooja Soni - 14 May, 2018

    Share Via