IPL 2018 : जयदेव उनादकट के अनुसार जोस बटलर को और भी बल्लेबाज़ों के समर्थन की हैं जरुरत

जोस बटलर | IANS

कल रात 11 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 के 43वें मुकाबले में विकेटकीपर जोस बटलर ने नाबाद 95 रनो की शानदार पारी के दम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को न सिर्फ 4 विकेट से मात दी, बल्कि इस जीत से उनकी प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें भी बरक़रार रखी| 

चेन्‍नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्‍थान के सामने 177 रनो का लक्ष्‍य रखा था और इसके जवाब में रॉयल्‍स ने एक गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया |

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इंग्लैंड के विकेटकीपर का समर्थन करने के लिए अन्य बल्लेबाजों की जरूरत पर भी बल दिया हैं, क्योंकि टूर्नामेंट अपने अंत के बहुत ही करीब पहुँच रहा हैं |  

उन्होंने कहा हैं कि, "बटलर पिछले चार मैचों में अपनी पारी को काफी आगे बढ़ा चुके हैं | अब वो समय आ गया हैं जब किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी | जब कृष्णप्पा गोथम को कुछ महत्वपूर्ण चोटों का सामना करना पड़ा, तब स्टुअर्ट बिन्नी ने अच्छी तरह से खेला हैं | अन्यथा, जोस के लिए हमें जीत दिलाना काफी मुश्किल हो जाता | अब मध्यक्रम से भी कुछ अतिरिक्त रन आने लगे हैं |"

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पिछले चार मैचों में क्रमशः 67,51,82 और 95 रन बनाये है, जो कि डीडी के खिलाफ, दो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाये गए हैं |

हालाँकि राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल में बहुत सारे अतिरिक्त रनो के लिए गेंदबाजी करने के लिए निराश हैं | उनादकट ने स्वीकार किया हैं कि इस मैच में  (12) अतिरिक्त रन दिए गए हैं, जो कि बहुत अधिक था और यह महंगा भी साबित हो सकता हैं |  

उन्होंने कहा हैं कि, "हमें इस बारे में सावधान रहना होगा | मुझे निश्चित रूप से एक T20 मैच में अतिरिक्त 10 रन देना बहुत ज्यादा है | यह ऐसा कुछ है, जिस पर हमें अतिरिक्त काम करना होगा और साथ ही इस पर रोक भी लगानी पड़ेगी | यह चिंता का एक विषय है |"

 
 

By Pooja Soni - 12 May, 2018

    Share Via