IPL 2018: DD v RCB- आज करो या मरो मुकाबले में बैंगलोर का सामना दिल्ली से

विराट कोहली और कोच डेनियल विटोरी अभ्यास सत्र के दौरान | IANS

आईपीएल 11 के प्लेऑफ से बाहर हो चुके दिल्ली डेयरडेविल्स शनिवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाले मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स का खेल खराब कर सकते हैं।

दिल्ली की टीम कल अपने घरेलू मैदान कोटला में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों नौ विकेट से हार कर प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है जबकि बेंगलुरु के लिए यह करो और मरो का मुकाबला है और हारने की सूरत में वह भी प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो सकती है।   

कोटला दिल्ली के विराट का अपना घरेलू मैदान है और दिल्ली के बाहर हो जाने के बाद विराट को कोटला में भरपूर समर्थन मिलना तय है। बेंगलुरु के खाते में 10 मैचों में सात हार और तीन जीत दर्ज हैं और वह छह अंकों के साथ तालिका में दिल्ली से एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर है। बेंगलुरु यदि इस मैच को जीतती है तो उसकी उम्मीदें बनी रहेंगी और यदि उसने मैच गंवाया तो दिल्ली की तरह उसका बोरिया बिस्तरा भी बंध जाएगा। 

दूसरी तरफ दिल्ली अपनी बची-कूची प्रतिष्ठा के लिए लड़ेगी ताकि वह टूर्नामेंट में फिसड्डी होने से बच सके। दिल्ली अब अपने बाकी मैचों में दूसरी टीमों का खेल ही खराब कर सकती है। दिल्ली को इस मैच के बाद 18 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स से और 20 मई को मुंबई इंडियंस से खेलना है। बेंगलुरु को कल के मैच के बाद किंग्स इलेवन पंजाब, हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स से खेलना है जो काफी मुश्किल मुकाबले हैं।

बेंगलुरु को प्ले ऑफ की उम्मीदों के लिए लगातार चार मैच जीतने है लेकिन उसे पहले दिल्ली की बाधा को पार करना होगा तभी उसके लिए उम्मीदें बची रह जाएंगी। विराट के सामने चुनौती बड़ी है और भारतीय कप्तान को अपनी प्रतिष्ठा भी बचानी है। विराट को यदि जीतना है तो उन्हें और उनकी टीम को बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

टीमें इस प्रकार हैं-

दिल्ली डेयरडेविल्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, जेसन रॉय, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, लिआम प्लंकेट, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल, शाहबाज नादीम, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन मुनरो, राहुल तेवतिया, अवेश खान, गौतम गंभीर, मोहम्मद शमी, डैनियल क्रिश्चियन, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, मंजोत कालरा, अभिषेक शर्मा, संदीप लामिछाने, नमन ओझा, सायन घोष, जूनियर डाला | 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), मनन वोहरा, एबी डीविलियर्स, मोईन अली, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजेंद्र चहल, क्विनटन डी कोक, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्रिस वोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मुरुगन अश्विन, कोरी एंडरसन, सरफराज खान, कुलवंत खेजोलिया, अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी, पवन नेगी, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे |

 
 

By Akshit vedyan - 12 May, 2018

    Share Via