IPL 2018 : वेस्टइंडीज के दौरे के लिए श्रीलंका टीम में शामिल हुए महेला उदावत्ते

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के दौरे के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा कर दी हैं, लेकिन उससे पहले श्रीलंका को भारी झटका लगा हैं | 

सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने तीन मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं | पहले प्रशिक्षण के दौरान करुणारत्ने की उंगली चोटिल हो गई थी, जिसके वजह से उन्हें टीम से बाहर रखा गया हैं, हालांकि विशेषज्ञों ने भरोसा जताया हैं कि, वह 6 जून को सीरीज के पहले टेस्ट से पहले टीम में शामिल हो जायेंगे |  

31 वर्षीय करुणारत्ने की जगह टीम में महेला उदावत्ते को लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर शामिल किया गया हैं | बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पोर्ट ऑफ स्पेन में अपना वनडे डेब्यू किया था और दस साल बाद उसी स्थान पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले हैं |  

वहीं कासुन रजिथा, जैफ्री वेंडरसे और असिथा फर्नाडो जैसे खिलाड़ियों को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया हैं | करुणारत्ने के अलावा तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा और नुवान प्रदीप को भी क्रमश: पीठ और मांसपेशियों की समस्या के कारण टीम से बाहर होना पड़ा |

श्रीलंकाई टीम में एंजेलो मैथ्यूज और सुरंगा लकमल को शामिल तो किया गया हैं, लेकिन उसमे भी कुछ शर्त शामिल की गई हैं |

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मुख्य चयनकर्ता ग्रेम लैबरॉय ने कहा हैं कि, "मैथ्यूज और लकमल को ज्यादा चोटें तो नहीं हैं और वे फिट भी हैं | लेकिन हमें यह देखना बाकी है कि वह मैच के लिए फिट हैं या नहीं | टीम पल्लेकल में अभ्यास करेगी और हम उन्हें 14 मई तक देखेंगे जिसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जायेगा |"

वेस्टइंडीज के दौरे के लिए श्रीलंका टीम - दिनेश चंडीमल (कप्तान), महेला उदावत्ते, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, रोशेन सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज (फिटनेस पर निर्भर), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, अकिला धनंजय, जैफरी वेंडरसे, लाहिरू गमागे, कासुन रजिथा, सुरंगा लकमल (फिटनेस पर निर्भर), लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नाडो |

 
 

By Pooja Soni - 12 May, 2018

    Share Via