स्टुअर्ट ब्रॉड ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, पर क्रिकेट के मैदान में नही

स्टुअर्ट ब्रॉड

मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्टुअर्ट ब्रॉड नहीं खेल रहे हैं, लेकिन अगर फैंटसी प्रीमियर लीग की बात की जाए तो इस समय वे खेल में अपनी गति को काफी मज़बूत स्तिथि में स्थापित कर रहे हैं |

फैंटसी प्रीमियर लीग, जो कि इंग्लिश प्रीमियर लीग का एक आधिकारिक फैंटसी गेम है, जिसमे इंग्लैंड का ये तेज़ गेंदबाज़ 37 वे गमेवीक में 169 अंको के साथ मौजूदा स्तिथि में सबसे आगे हैं | फैंटसी प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं | साथ ही ब्रॉड के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के बारे में भी बताया हैं |

दिलचस्प बात यह है कि ब्रॉड वर्तमान में 169 के साथ सूची में सबसे आगे हैं, जो कि उनका उच्चतम टेस्ट स्कोर भी हैं | साथ ही एक तथ्य ये भी हैं कि आईसीसी ने भी ब्रॉड के इन आंकड़ों पर गौर किया | 

इतना ही नहीं ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम पर इन आंकड़ों के बारे कहा है कि वह अपने खेल की सबसे बड़ी  उपलब्धि के बहुत करीब हैं |

 

A post shared by Stuart Broad (@stuartbroad8) on

 

 
 

By Pooja Soni - 11 May, 2018

    Share Via