IPL 2018: DDvSRH- अपने घर में हैदराबाद के खिलाफ केवल जीत के लिए खेलेगी आज दिल्ली डेयरडेविल्स

IANS|

आईपीएल अंक तालिका में टॉप पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला आज अबसे नीचे चल रही दिल्ली डेयरडेविल्स से उसके घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर होगा| आज दिल्ली को आईपीएल में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा, अगर यह मैच दिल्ली हार जाती है, तो उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है|

दिल्ली का आईपीएल में अब तक प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है और यह टीम 10 मैचों में से महज तीन ही जीत पाए है| दिल्ली के खाते में छह अंक हैं और वह आठवें तथा अंतिम स्थान पर मौजूद है। दिल्ली को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों का चिराग जलाये रखने के लिये यह मैच हर हाल में जीतना है। 

दिल्ली को यह मैच जीतने के साथ साथ शेष बचे तीन मैच भी जीतने होंगे और दूसरी टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी।

दूसरी ओर हैदराबाद की टीम 10 मैचों में आठ जीत और 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है और वह प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने वाली पहली टीम बन गयी है। हैदराबाद का लक्ष्य अपने विजयी क्रम को बरकरार रखने का रहेगा ताकि वह लीग मैचों की समाप्ति पर तालिका में शीर्ष पर बनी रहे।

दिल्ली ने टूर्नामेंट में अपना भाग्य बदलने के लिये बहुत कुछ किया लेकिन उसके खिलाड़ियों ने कई ऐसे मौके गंवाये जिससे टीम इस हालत में पहुंच गयी है। दिल्ली का हैदराबाद से पिछला मुकाबला गत पांच मई को हुआ था जिसमें हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान में एक गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत हासिल की थी।

दिल्ली ने पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे जबकि हैदराबाद ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

टीमें: 
दिल्ली डेयरडेविल्स :
श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लैन मैक्सवेल, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टन, राहुल तेवातिया, शहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रैंट बोल्ट, क्रिस मॉरिस, कोलिन मुनरो, अमित मिश्रा, पृथ्वी शॉ, हर्ष पटेल, आवेश खान, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, मनजोत कालरा, अभिषेक शर्मा, संदीप लामिचाने, नमन ओझा, सायन घोष और लियाम प्लंकेट

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिक्की भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी  नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के  खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जॉर्डन, तन्मय अग्रवाल,श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन और एलेक्स हेल्स। 

 
 

By Akshit vedyan - 10 May, 2018

    Share Via