IPL 2018: KKRvMI- मुंबई इंडियंस ने 102 रनों से दी कोलकाता नाइटराइडर्स को मात

ईशान किशन | IANS

आईपीएल के 11वें संस्करण के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 102 रनों से मात दी| 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को 18.1 ओवर में 108 रनों पर आल आउट हो गयी| कोलकाता को पहला झटका सुनील नारायण के रूप में पहले ही ओवर में लगा| इस के बाद ही चौथे ओवर में क्रिस लिन रन आउट होकर वापस चले गये|

इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था| पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर बनाया|  ईशान किशन ने 21 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली| 

मुंबई इंडियंस की टीम को सलामी बल्लेबाजी ने सधी हुई शुरुआत दी| लेकिन पांचवें ओवर में पीयूष चावला ने इविन लुइस को आउट कर केकेआर को पहली सफलता दिलाई. लुइस 18 रन बनाकर आउट हुए| इसके बाद चावला ने केकेआर के लिए खतरनाक दिख रहे सूर्यकुमार यादव को आउट कर दूसरी सफलता दिलाई| यादव इस मैच में 32 गेंदों पर 36 रन बना सके| 

इसके बाद मुंबई की टीम दबाव में दिखाई देने लगी लेकिन तभी विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बल्लेबाजी के लिये भेजा गया और ईशान ने अपना काम बखूबी निभाते हुए मात्र 17 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया|

उन्होंने कुलदीप यादव के एक ओवर में लगातार चार छक्कों सहित 25 रन बनाए| ईशान ने आउट होने से पहले अपनी पारी में 21 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की शानदार पारी खेली| इस दौरान ईशान ने पांच चौके और 6 छक्के लगाए|  

इसके बाद पिछले केकेआर के खिलाफ पिछले मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या ने जैसे ही हाथ खोले उन्हें टॉम कुर्रन ने रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करवाया| पांड्या ने 13 गेंदों पर 19 रन बनाए| इसके अगले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पी कृष्णा ने कप्तान रोहित शर्मा को उथप्पा के हाथों कैच आउट करवा दिया| कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंद पर 36 रन बनाए|

मुंबई इंडियंस 210/6 (किशन 62, रोहित 36, चावला 3-48) ने कोलकाता नाइटराइडर्स 108 (लिन 21, कृनाल 2-12, हार्दिक 2-16) को 102 रनों से हराया |

 
 

By Akshit vedyan - 10 May, 2018

    Share Via