IPL 2018: गैरी कर्स्टन के अनुसार विराट कोहली के प्रदर्शन पर टीम के निराशजनक प्रदर्शन का असर पड़ा

PHOTO| PTI

आईपीएल 2018 में अब तक कुछ ख़ास नहीं कर पायी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब आईपीएल के प्लेऑफ से लगभग बाहर ही हो चुकी है| क्रिकेट जगत के सबसे मशहूर और बेहतरीन क्रिकेटरों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की मौजूदगी के बाद भी अब उसकी किस्मत दूसरी टीमो के प्रदर्शन पर निर्भर करती है| 

इस टीम के साथ इन दो बेहतरीन खिलाडियों के साथ-साथ भारत के पूर्व कोच गैरी क्रिस्टन भी बतौर सहायक कोच जुड़े हुए है| लेकिन इनकी मौजूदगी भी टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं कर पायी और टीम मैच दर मैच खराब प्रदर्शन करती आयी है| गैरी कर्स्टन का मानना है के पूरी टीम के ख़राब प्रदर्शन का असर कोहली के प्रदर्शन पर पड़ा है| 

गल्फ न्यूज के मुताबिक कर्सटन का मानना है कि कोहली ने अपने ऊपर बहुत ज्यादा दबाव ले लिया था | कोचिंग स्टाफ ने उनके और डिविलियर्स के ऊपर से दबाव को हटाने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रहे|

कर्स्टन का कहना है, ‘यह एक टीम गेम है | कोहली को समझना चाहिए कि वह हर मुकाबला नहीं जिता सकते | आईपीएल में हार जीत पर पहुत कुछ दांव पर लगा होता है जिसके चलते खिलाड़ियों पर दबाव होता है | लेकिन कोहली कुछ ज्यादा ही दबाव अपने ऊपर ले लेते हैं |’

दुनिया के बेहतरीन कोचों में शुमार गैरी कर्सटन ने अबूधाबी क्रिकेट की टीम के साथ दो साल का करार किया है|

 
 

By Akshit vedyan - 09 May, 2018

    Share Via