शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए 2020 विश्व T20 तक चाहते हैं खेलना

पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक कम से कम 2020 विश्व ट्वेंटी20 तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं और साथ ही 36 वर्षीय को बहुत ही अच्छे से पता हैं कि उन्हें उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रदर्शन करना होगा |

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने साल 2015 के अंत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था | हालांकि, वे अभी भी पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा बने हुए | 

Reuters की रिपोर्ट के अनुसार मालिक ने अपने बयान में कहा हैं कि, "50 ओवरों का क्रिकेट 2019 विश्व कप, मेरा आखिरी विश्व कप है, लेकिन मैं 2020 में विश्व T20 में भी खेलना चाहता हूँ | ट्वेंटी20 क्रिकेट के लिये यह मेरा लक्ष्य है |"

उन्होंने कहा हैं कि, "ये मेरे दो बड़े लक्ष्य हैं, जिनके लिये मैं उत्साहित हूँ | देखते हैं कि ऐसा होता हैं कि नहीं | अगर मैं लगातार प्रदर्शन कर रहा हूँ, तो फिर मैं इन दो विश्व कप खेलना चाहता हूँ |"

मध्यम क्रम के बल्लेबाज ने पिछले पांच सालों से सीपीएल में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खेला हैं, लेकिन अब 2018 संस्करण के लिए गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया हैं, सीपीएल का आयोजन 8 अगस्त से शुरू होगा और 16 सितंबर तक चलेगा |

मलिक ने कहा हैं कि, "जाहिर है, कि यदि आप एक नई टीम के लिए खेल रहे हैं तो आपसे उम्मीदें   बहुत ही अधिक होती हैं | जब वे किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं, जो लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो अपेक्षाएं काफी अधिक होती हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 09 May, 2018

    Share Via