IPL 2018 : जेपी डुमिनी के अनुसार हार्दिक पांड्या दबाव में खेलने वाला खिलाड़ी है

मुंबई इंडियंस कि टीम कुछ ख़राब शुरुआत के बाद अब अच्छे फॉर्म में नज़र आ रही हैं |

अपने पिछले चार खेलों में से तीन मैच जीत कर उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छी वापसी की हैं | जिसे देखकर ये लग रहा हैं कि, फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट के अंत में अच्छा प्रदर्शन करने का मन बना लिया हैं | आखिर कुछ खेलो में मुंबई के प्रदर्शन को देखकर जेपी डुमिनी काफी उत्साहित हैं | 

पिछले साल भी ऐसा ही कुछ हुआ था जब टीम ने शुरुआत में तीन मैचों की हार के बाद, टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से अच्छी वापसी की थी और खिताब को अपने नाम भी किया था | डुमिनी ने सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हार्दिक पांड्य की प्रशंसा भी की हैं |

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई के पास एकमात्र रास्ता बचे हुए मैचों में जीत हासिल करना हैं | डुमिनी को पता था कि फ्रैंचाइजी को इस मुश्किल घडी में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना हैं | डुमिनी को इस बात की ख़ुशी हैं कि, इस तरह की मुश्किल घडी में भी हर एक खिलाड़ी ने टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मध्य में कुछ आक्रामक क्रिकेट खेला |

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार खेल की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से बात करते हुए डुमिनी ने हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए कहा हैं कि, "वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी हमें टूर्नामेंट के इस समय पर  विशेष रूप से आवश्यकता होती है और आप को उन दबाव वाले समय में ऐसे खिलाड़ियों की जरुरत होती हैं, जो अपने कौशल को सर्वोत्तम तरीके से तैयार और निष्पादित करते हैं |"
 
"उनके पास एक असाधारण प्रतिभा रही हैं | वे उन लोगों में से एक जो दबाव के पलों के दौरान खुद का समर्थन करते हैं | वह एक दबाव में खेलने वाला खिलाड़ी है, जो हमेशा ही उन परिस्थितियों में खड़ा रहता है और अपनी योग्यता से भी सर्वश्रेष्ठ निष्पादित करता है |"

उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने निष्पादित किया है वह असाधारण है, लेकिन जिस तरह से वह दबाव में शांत रहे है और सफलता या विफलता की चिंता किये बिना उन्होंने जैसा खेला हैं, वह वाकई में प्रशंसनीय हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 09 May, 2018

    Share Via