आईपीएल के इन नए सितारों को बीसीसीआई ने दिया तोहफा

शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ |

इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने तोहफा दिया है| एक तरफ जहा शार्दुल ठाकुर को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में जगह मिली, वही अंडर-19 के के स्टार पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल को इंडिया ए में जगह मिली है|

सिद्धार्थ कौल ने इस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है| सिद्धार्थ कौल ने अब तक खेले गए अपने 10 मैचों में 7.05 के इकनॉमी रेट से 13 विकेट लिए हैं| पर्पल कैप की दौड़ में फिलहाल वह तीसरे नंबर पर बने हुए हैं| सिद्धार्थ अपनी टीम के मुख्य गेंदबाजों में से है और कई बार टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं| 

हैदराबाद की गेंदबाजी सभी टीमों में सबसे ज्यादा मजबूत मानी जाती है| इसी की बदौलत वह अंक तालिका में सबसे उपर है| सिद्धार्थ के इसी प्रदर्शन की बदौलत बोर्ड ने उनपर भरोसा दिखाया है| उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए चुना गया है जहां उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा|

वहीं दूसरी ओर राहुल द्रविड़ के दोनो चहेते चेले पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल ने भी इस आईपीएल में धूम मचाई है| दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए शॉ ने अपने पांच मैचों में 170.03 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल है| 

टीम में वह ओपनर की भूमिका में हिट साबित हुए हैं| वहीं शुभमन गिल भी अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच जिताउ पारी खेल चुके हैं| इंडिया ए में उन्हें एक बार फिर कोच द्रविड़ का साथ मिलेगा| उम्मीद के मुताबिक और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में खेलने वाली ए टीम के लिए चुना गया है|

 
 

By Akshit vedyan - 09 May, 2018

    Share Via