https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
अफ़ग़ानिस्तान टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान, करुण नायर की वापसी

अफ़ग़ानिस्तान टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान, करुण नायर की वापसी

अजिंक्य रहाणे| Getty Images

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 14 जून को बैंगलोर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का एलान कर दिया है| इस टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गयी ही क्योंकि विराट कोहली इस दौरान काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड जाएँगे|

अजिंक्य रहाणे के लिए कप्तानी का अनुभव नया नहीं है| वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल धर्मशाला में कप्तानी कर चुके है| इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी| विराट कोहली कंधे की चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल सके थे| 

इस सूची में कुछ ऐसे नाम भी हैं जो इस टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए गए हैं इसमें सबसे चौंकाने वाले नाम में श्रेयस अय्यर का है हालाकि उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के नाम भी ऐसे हैं जिन्हें अफगानिस्तान टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है|

इसके अलावा बीसीसीआई ने बोर्ड की सीनियर चयन समिति इस बैठक में आयरलैंड के साथ होने वाली दो टी-20 मैचों की सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन-तीन टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम चुनी है |

टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शार्दूल ठाकुर

 
 

By Akshit vedyan - 09 May, 2018

    Share Via