सीओए ने बीसीसीआई को पंकज रॉय को मिलने वाले सीके नायडू अवॉर्ड पर पुन: विचार करने को कहा

हाल ही में बीसीसीआई ने दिवंगत क्रिकेटर पंरज रॉय को सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने की घोषणा की थी, लेकिन अब बीसीसीआई इस फैसले पर दोबारा विचार कर रहा हैं |

सुप्रीम कोर्ट दवारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई के अधिकारियों को इस मुद्दे पर फिर से विचार करने का आदेश दिया हैं | लेकिन इसका कारण पंकज राय की उपलब्धियां नहीं हैं, बल्कि इसका कारण कुछ और ही है |

बल्कि बीसीसीआई का ही एक पुराना नियम है, जिसके अनुसार बोर्ड की तरफ से किसी भी खिलाड़ी को मरणोपरांत यह पुरस्कार नहीं दिया जा सकता हैं | बोर्ड के पूर्व प्रशासक रहे रत्नाकर शेट्टी ने ही इस  नियम के बारे में सबको याद दिलाया |

शेट्टी ने ही सीओए के सदस्य विनोद राय,डायना एडुलजी और बीसीसीआई के क्रिकेट ऑपरेशंस के जीएम सबा करीम को मेल भेजकर उन्हें इस मसले से अवगत कराया |   

इंडियन एक्सप्रैस की रिपोर्ट के अनुसार शेट्टीने ने अपने मेल में लिखा है कि, "जब से इस अवॉर्ड का आरम्भ किया गया हैं, तब से ही इस नियम को निर्धारित किया गया था, कि इस अवॉर्ड को किसी भी क्रिकेटर को मरणोपरांत नहीं दिया जाएगा | इसी नियम की वजह से ही अब तक वीनू मांकड़ और विजय मर्चेंट जैसे खिलाड़ियों को ये सम्मान नहीं दिया गया है |"

हाल ही में बीसीसीआई की तीन सदस्यीय समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार एन राम, कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना और कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने इस अवार्ड के लिए रॉय के नाम की सिफारिश की थी |

 
 

By Pooja Soni - 08 May, 2018

    Share Via