मिस्बाह-उल-हक ने 2007 आईसीसी विश्व ट्वेंटी -20 के फाइनल में भारत के खिलाफ लगाए स्कूप शॉट के बारे में की बात

24 सितंबर, 2007 का वो दिन जब जोहान्सबर्ग में उद्घाटन आईसीसी विश्व ट्वेंटी -20 के फाइनल में  कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया था |

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस उस मुकाबले को कभी भूल सकते हैं, जिसमे पाकिस्तान और भारत के बीच खेला गया मुकाबला एक पेंडुलम की तरह इधर-उधर घूम रहा था | आखिरी ओवर में पकिस्तान को 13 रनों की जरूरत थी, ऐसे में नए नियुक्त भारतीय T20 कप्तान एमएस धोनी ने गेंदबाज़ी करने की जिम्मेदारी जोगिंदर शर्मा को दी | 

पाकिस्तान ने भी इस मुश्किल स्तिथि में बल्लेबाज़ी करने की जिम्मेदारी अपने भरोसेमंद बल्लेबाज मिस्बाह-उल-हक को दी | जोगिंदर की दूसरी गेंद पर मिस्बाह ने छक्का लगाया और उनकी गेंदबाज़ी को देखकर ऐसा लग रहा था, कि जल्द ही भारत पाकिस्तान के सामने अपने घुटने टेक देगा |

आखिर चार गेंदों में छह रनो की जरूरत थी, ओवर की तीसरी गेंद पर मिस्बाह, जो कि अपनी अपनी रूढ़िवादी शैली के लिए जाने जाते थे, ने शॉर्ट फाइन-लेग पर रूढ़िवादी शैली में एक स्कूप शॉट मारा |

मैदान पर एक खिलाड़ी की तरह ही स्टेडियम के बाहर भी लोगों की सांसे थमी हुई थी, जो कि ये देख रहे थे, कि मिस्बाह दवारा हिट की गई गेंद हवा से बात करते हुए श्रीसंत के हाथों में जा रही हैं | यह किसी रोमांच से कम नहीं था, जहाँ विश्व कप के आयोजन में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी | अनुभवहीन भारतीय टीम नए नियुक्त कप्तान धोनी के नेतृत्व में  उद्घाटन T20 विश्व कप की विजेता बन गई थी |

जैसे भारतीय फैंस उस पल नहीं भूल सकते हैं, जहाँ श्रीसंत दवारा पकडे गए कैच की वजह से टीम इंडिया विजेता बनी थी, वैंसे ही पाकिस्तान के फैंस भी मिस्बाह के उस स्कूप शॉट को कभी नहीं भूल सकते हैं, भले ही पकिस्तान उस मैच में नहीं जीती लेकिन, फिर भी मिस्बाह ने जीत हासिल करने की जी-तोड़ कोशिश की थी | उन सभी कड़वी यादों के बावजूद पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान को उस शॉट के बारे में कोई पछतावा नहीं है |

Newsone.tv की रिपोर्ट के अनुसार यूके में एक आयोजन के दौरान अपने क्रिकेट करियर की ऊंची  और नीची स्थिति के बारे में बात करते हुए मिस्बाह-उल-हक ने कहा हैं कि, "भारत के खिलाफ विश्व T20 के फाइनल में अंत की गेंद पर खेले गए उस शॉट के बारे में मुझे कोई पछतावा नहीं है | ये कुछ दिनों के लिए आपको ख़राब लगता हैं, लेकिन उसके बाद आप इससे भी आगे बढ़ जाते हो |"

इसी कार्यक्रम में, मौजूदा क्रिकेट की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में बात करते हुए पूर्व कप्तान ने अन्य बल्लेबाजों के साथ ही विराट कोहली को भी चुना | उन्होंने कहा हैं कि, "विराट कोहली, हाशिम अमला, माइक हसी और एबी डिविलियर्स सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं, जिनके खिलाफ मैं खेला हूँ |"

 
 

By Pooja Soni - 08 May, 2018

    Share Via