उमर अकमल ने वकार यूनिस पर लगाए गंभीर आरोप

पाकिस्तान के विवादास्पद मध्य क्रम के बल्लेबाज उमर अकमल ने वकार यूनिस की आलोचना करते हुए कहा है कि पूर्व कोच ने उन्हें टेस्ट मैचों में विकेट-कीपिंग करने के लिए मजबूर कर दिया था और इनकार करने पर  टीम से बाहर करने की धमकी भी दी थी |

Business Recorder की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पाकिस्तान कप के फाइनल के दौरान अकमल ने कहा हैं कि, "पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में अगर मैं बात करता हूँ, तो  मैं इस बात को स्वीकार करता हूँ, कि मैंने टेस्ट मैचों में विकेट-कीपिंग करने से इंकार कर दिया था, हालांकि, मैंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में मैंने 3 से 4 साल तक विकेट-कीपिंग की हैं |"

अकमल ने कहा हैं कि, "वहां हमारे कोच वकार यूनिस ने मुझे फिर से टेस्ट मैचों में विकेट-कीपिंग करने के लिए कहा, लेकिन मैंने इनकार कर दिया था,  क्योंकि हमारे पास दुबई में एक सीरीज़ थी, जहाँ मिस्बाह उल हक (तत्कालीन कप्तान) तीन स्पिनरों और एक तेज गेंदबाज के साथ खेल रहे थे |"  

मध्य-क्रम के बल्लेबाज का मानना ​​था कि उन स्थितियों में बल्ले के साथ विकेट-कीपनिग करने से मेरे प्रदर्शन में बाधा आ रही थी | हालांकि, अकमल ने दावा किया कि उनका अस्वीकार करने का फैसला वकार यूनिस को अच्छा नहीं लगा था |

अकमल ने बताया हैं कि, "मुझे उनके [यूनिस] शब्द बहुत ही अच्छे से याद हैं,जब उन्होंने ये कहा था कि, 'मैं देखूंगा कि आपको भविष्य में क्रिकेट खेलने की अनुमति कौन देगा |' जिस पर मैंने अनुरोध किया था कि मैं अपने देश के लिए खेलना चाहता हूँ |"

 
 

By Pooja Soni - 08 May, 2018

    Share Via