IPL 2018: SRH v RCB- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने आज सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत चुनौती

Photo Credit| Twitter

आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला अंक तालिका में टॉप पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद से होगा| इस मैच को जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद जहा प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी, वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में बरकरार रहने की उम्मीद लेकर उतरेगी|

हैदराबाद की टीम 9 मैचों में से 7 मैच जीतकर आईपीएल अंक तालिका में टॉप पर है| अब हैदराबाद को प्लेऑफ में जाने के लिए बस एक जीत की जरूरत है| अगर आज उसने बैंगलोर को यह मैच हर दिया तो वह आईपीएल 2018 में प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन जाएगी| 

भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम की हालत काफी खराब है और पिछले मैच में तो उसने बल्ले से भयावह प्रदर्शन किया था। बेंगलुरु ने नौ मैचों में मात्र तीन मैच जीते हैं और वह छह अंकों के साथ छठे स्थान पर है। 

यदि बेंगलुरु टीम कल का मैच हारती है तो फिर उसे सभी शेष चार मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों के परिणामों का इन्तजार करना होगा तभी उसके लिए कुछ उम्मीद बन पाएगी। केन विलियम्सन की हैदराबाद टीम और विराट की बेंगलुरु टीम का मुकाबला ऐसी दो टीमों का मुकाबला होगा जिसमें एक आत्मविश्वास के चरम पर है तो दूसरी अपना पूरा मनोबल खो बैठी है।

दोनों टीमों के बीच में अभी तक कुल 10 मैच हो चुके हैं। इनमें 6 हैदराबाद और 4 मैच बैंगलोर ने जीते हैं। हैदराबाद के यूसुफ पठान लक्ष्य पीछा करते हुए जीत दिलाने में पिछले 19 मैचों से नॉटआउट हैं। 

टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कुलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डि कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डी ग्रांडहोम, उमेश यादव, मोइन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगुन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन। 

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रेथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन।

 
 

By Akshit vedyan - 07 May, 2018

    Share Via