बीसीसीआई ने भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने से किया इंकार

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आधिकारिक रूप से इस बात का स्पष्टीकरण दे दिया हैं कि इस साल के अंत में टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेलेगा |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) डे-नाइट टेस्ट के आयोजन पर काफी जोर दे रहा है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टीमों ने यहाँ डे-नाइट टेस्ट मैच खेला हैं, लेकिन बीसीसीआई ने साफ इंकार कर दिया हैं कि वह लाल गेंद के परंपरागत मैचों से नहीं हटेगी |

टीम इंडिया की मैनेजमेंट टीम ने प्रशासकों की समिति (सीओए) को बताया हैं कि टीम को डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी के लिये कम से कम 18 महीने की आवश्यकता पड़ेगी | जिसके बाद सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड को संदेश भेजने के लिए कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी से कहा गया था | 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि, एडिलेड में 6 से 10 दिसंबर तक होने वाला पहला टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाये | 

जिसके बाद चौधरी ने सदरलैंड को ईमेल भेजते हुए लिखा हैं कि, ‘‘प्रशासकों की समिति ने ये कार्य मुझे सौपा हैं कि टीम इंडिया इस प्रारूप में लगभग एक साल बाद ही खेलना शुरू कर पायेगी | वर्तमान की  परिस्थितियों को देखते हुए मुझे यह कहते हुए दुःख हो रहा है कि प्रस्तावित डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला जा सकता है और सभी टेस्ट मैच लाल गेंद के परंपरागत ढांचे में ही खेले जाएंगे |"

पिछले सप्ताह ही ऑस्ट्रेलिया में एक रेडियो स्टेशन से बात करते हुए सदरलैंड ने कहा था कि भारत गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच इसलिए नहीं खेलना चाहता है, क्योंकि वह सीरीज जीतने के लिये बहुत उत्सुक हैं  | ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर अभी तक एक भी डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं हारा हैं |

 
 

By Pooja Soni - 07 May, 2018

    Share Via