IPL 2018 : मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ खेली गई लोकेश राहुल की पारी सबसे अच्छी थी

लोकेश राहुल | IANS

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 11 के 38वें मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर किंग्‍स इलेवन पंजाब ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 6 विकेट से मात दी, जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने राहुल के इन प्रयासों की जमकर तारीफ की हैं |

अब तक खेले गए 9 मैचों में यह पंजाब की छठी जीत हैं | आर अश्विन के नेतृत्व वाली टीम अंक तालिका में 12 अंको के साथ तीसरे स्‍थान पर मौजूद हैं | वही राजस्‍थान की यह 9 मैचों में छठी हार थी | जिसके बाद अजिंक्‍य रहाणे के नेतृत्व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स तालिका में नीचे ही मौजूद हैं |

रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राहुल ने 54 गेंदों नाबाद 84 रनो की पारी खेली थी | हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मैच के बाद स्टोइनिस ने कहा हैं कि, "विकेट थोड़ी मुश्किल थी | मुझे लगता है कि इस मैच में केएल राहुल अद्भुत थे |"

उन्होंने कहा हैं कि, "यह उनकी सबसे अच्छी पारी थी | उन्होंने स्थिति को बहुत ही अच्छे से समझा और फिर उसी के अनुसार बल्लेबाजी की | वास्तव में, उन्होंने बहुत ही अच्छी पारी खेली |"

यह पूछे जाने पर कि जब राहुल बल्लेबाज़ी करने आये, तो उन्होंने उनके साथ बल्लेबाजी करने के लिए उनके साथ क्या चर्चा की थी, इस पर स्टोइनिस ने कहा कि, "मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं कुछ गेंदों पर बल्लेबाज़ी करने के लिए पर्याप्त रूप से शांत था | यहां तक ​​कि राहुल ने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया था | योजना यह थी कि सीधे (स्पिनरों के लिए) बल्लेबाज़ी करना | यह मेरी ताकत है | राहुल और मुझे पूरा विश्वास था कि अगर हम अंत तक क्रीज़ पर बने रहेंगे तो हम जीतेंगे |"

बल्लेबाजी क्रम में अक्षर पटेल की पदोन्नति के पीछे कारण के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने बताया कि, "वह अपनी जिम्मेदारियों का आनंद लेता हैं और वो दबाव में अच्छी तरह से खेला हैं | हमारी योजना उन्हें एक मौका देना था और फिर हमारे पास मनोज (तिवारी) के रूप में एक अनुभवी खिलाड़ी तो हैं ही  | इसलिए हम जानते थे कि अगर हमारी योजना काम नहीं करती है, तो हमारे पास नम्बर 7 पर खेलने के लिए कोई न कोई खिलाड़ी हैं,जो बहुत सारा क्रिकेट खेल सकता हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 07 May, 2018

    Share Via