पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमैन बॉल टैंपरिंग में प्रतिबंधित खिलाड़ियों के लिए हैं चिंतित

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमैन बॉल टैंपरिंग में शामिल होने के कारण प्रतिबंध का सामना कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट के लिए काफी चिंतित हैं |

Cricket.com.au की रिपोर्ट के अनुसार लेहमैन का कहना हैं कि मुझे इस बात की चिंता हो रही है कि उन तीनो को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा | एक रेडियो चैनल से बात करते हुए लेहमैन ने कहा हैं कि, "वे तीनो युवा खिलाड़ी हैं | वो बहुत ही खास हैं और मुझे इस बात की चिंता हो रही है कि उन्हें हर दिन काफी परेशानियों सामना करना पड़ रहा होगा |"

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा हैं कि, "मुझे उम्मीद है कि एक दिन जरूर वे तीनो ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करेंगे, क्योंकि वे बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें अपनी गलती की सजा भी मिल गई है |" 

उन्होंने कहा कि, "मेरे लिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बहुत महत्व रखता है और उम्मीद करता हूँ कि सभी खिलाड़ी वापसी करके एक अच्छा क्रिकेट खेलेंगे | आशा हैं कि सभी लोग उन्हें माफ कर देंगे | वे बहुत ही अच्छे इंसान हैं और मैं उन तीनो को ही बहुत पंसद करता हूँ |"

साथ ही लेहमैन ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के नए कोच जस्टिन लैंगर के बारे में बयान दते हुए कहा हैं कि उनसे बेहतर कोच और कोई हो ही नहीं सकता | उन्होंने कहा कि, "उन्हें (लैंगर) वास्तव में  खिलाड़ियों का एक अच्छा समूह मिला है और वे बहुत ही रोमांचक तरीके से खेलेंगे | मैं वास्तव में उन्हें ऐसा करता हुआ देखने की उम्मीद कर रहा हूँ |"

48 वर्षीय ने कहा कि, "हमें सिर्फ एक राष्ट्र के रूप में उनके साथ रहना है, नए कोच और कप्तानों का समर्थन करना है, लेकिन उन लोगों का भी समर्थन करना जो खेल नहीं रहे हैं |"

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैमरन बैनक्रोफ्ट को बॉल टैंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़ ) करने का दोषी पाया गया था | जिसके बाद टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इस गलती को स्वीकार किया था, जिसके बारे में उन्हें पहले से पता था | साथ ही इसमें उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को भी दोषी पाया गया था | जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन तीनो को 1-1 साल के लिए बैन कर दिया था |

 
 

By Pooja Soni - 07 May, 2018

    Share Via