IPL 2018 : युवराज सिंह ने दर्ज किया अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड, जिसकी फैंस कर रहे हैं आलोचना

युवराज सिंह | IANS

निश्चित रूप से युवराज सिंह को आईपीएल का इंतज़ार रहा होगा, कि कब वे अपनी बल्लेबाज़ी से अपना जलवा बिखेरे, लेकिन आईपीएल 2018 का टूर्नामनेट शुरू भी हो गया और अब तक उन्होंने ऐसा कोई भी कारनामा नहीं किया हैं |

आईपीएल नीलामी में स्टाइलिश बाएं हाथ के बल्लेबाज़ में किसी भी फ्रैंचाइज़ी दवारा दिलचस्पी नहीं दिखाए जाने के बाद, किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा था | युवी ने विश्व स्तरीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया हैं, लेकिन मौजूदा आईपीएल में वे ऐसा कुछ नहीं कर पा रहे हैं | 

हालांकि,युवराज आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहे हैं और उन्हें अपने सबसे खराब आईपीएल सत्रों में से एक का सामना करना पड़ रहा हैं | शुक्रवार (4 मई) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में युवराज ने एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया हैं, जो कि यह दर्शाता हैं कि वह बल्ले से काफी ज्यादा संघर्ष कर रहे हैं |

युवराज इस मुकाबले में 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर मैदान से बाहर हो गए | आईपीएल 2018 में उनका स्ट्राइक रेट 91.42 रहा हैं | 50 या उससे भी ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए इस सीज़न में ये आंकड़े सबसे खराब हैं |

आईपीएल के इस सीजन में युवराज ने 7 मैचों में 12.80 के औसत से कुल 64 रन ही बनाये हैं |हालांकि कुछ प्रशंसकों ने इसके पहले किंग्स इलेवन पंजाब की  युवराज को अपने पिछले खेल में नहीं खिलाने के फैसले की आलोचना की थी, जबकि अन्य को अब ये लग रहा हैं कि भारतीय बल्लेबाज के लिए अब खेल ख़त्म हो गया हैं -

वही कुछ फैंस को ये लगता हैं की युवी अभी भी अपने फॉर्म में वापसी कर सकते हैं -

 

 
 

By Pooja Soni - 05 May, 2018

    Share Via