IPL 2018 : CSK v RCB- चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहम मुकाबला आज

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी |

आज आईपीएल के पहला मुकाबला काफी रोमांच भरा रहने वाला है| आज आईपीएल की दो सबसे मजबूत टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स आमने-सामने होंगी| इस आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों में इन दोनों टीमों की यह दूसरी भिडंत होगी|

यह केवल दो टीमों का ही नही बल्कि दो कप्तानों का भी मुकाबला होगा| एक तरफ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होंगे तो दूसरी और भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास चेन्नई सुपरकिंग्स से बदला लेने का यह अच्छा मौका होगा| आपको बता दे कि अपने पिछले मैच में बैंगलोर को चेन्नई ने 5 विकेट से मात दी थी| इस मैच के को जीतकर धोनी की टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी| वही विराट की अगुआई वाली बैंगलोर की टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए यह मैच जीतना जरुरी होगा| 

फिलहाल अंक तालिका में आरसीबी 8 में से 3 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है। वहीं सीएसके 9 में से 6 मुकाबले जीत चुका है। चेन्नई से अपना होम ग्राउंड पुणे शिफ्ट करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत ने उसका साथ दिया है। टीम इस मैदान पर केवल मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच हारी है।

मगर इस हार के बाद सीएसके को गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर खिसक गई। आरसीबी और सीएसके के लिए कप्तान कोहली और महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से अच्छा कर रहे हैं। ये दोनों कप्तान इस आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर हैं। 

धोनी ने जहां 9 मैच में तीन अर्धशतकों की बदौलत 329 रन बनाए हैं तो वहीं कोहली के बल्ले से आठ मैच में 349 रन निकले हैं। कोहली ने भी इस आईपीएल में अब तक तीन फिफ्टी जमाई है। इस बीच एबी डीविलियर्स के फिट होने से आरसीबी की बल्लेबाजी और मजबूत होगी। इस मैच में जीत उसी टीम को होगी, जिसके गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को बांधने में कामयाब होंगे।

टीमें :
चेन्नई सुपर किंग्स:
शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), ड्‍वेन ब्रावो, फॉफ डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, लुंगी नजीडी, केएम आसिफ।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: एबी डीविलियर्स, विराट कोहली (कप्तान), ब्रैंडन मॅक्कुलम, मनन वोहरा, मनदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

 
 

By Akshit vedyan - 05 May, 2018

    Share Via