IPL 2018 : दिनेश कार्तिक ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि एक टीम अपने फैंस के बिना कुछ भी नहीं

दिनेश कार्तिक | IANS

दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) कामयाबी के आसमान को छू रही है | 

केकेआर ने आईपीएल के 10 सीजन के दौरान बड़े पैमाने पर अपने प्रशंसकों का एक अच्छा आधार हासिल किया हैं | आईपीएल के पहले 3 सीजन में फ्रेंचाइजी को सफलता का स्वाद चखने का अवसर नहीं मिला, लेकिन फ्रैंचाइज़ी ने गौतम गंभीर के नेतृत्व में साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब हासिल किया था | 

इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि केकेआर की टीम सबसे सफल टीमों में से एक हैं | साथ ही हर साल उनकी बढ़ती सफलता की ही तरह उनके प्रशंसकों का प्यार और प्रशंसा भी उनके लिए बढ़ता ही जा रहा हैं | ईडन गार्डन उनके लिए एक किले की तरह हैं, जहाँ हर साल अपने नायको को देखने के लिए उनके प्रशनको की भीड़ भरी मात्रा में इकठ्ठा होती हैं | 3 मई को नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले को देखने के लिए ईडन गार्डन में लगभग 62,000 लोग उपस्थित हुए थे |

इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली टीम ने चेन्नई की टीम को 6 विकेट से मात देते हुए मैच को अपने नाम किया था | इस दौरान वहाँ मौजूद प्रशंसकों के प्यार को देख केकेआर की टीम अचंभित हो गई हैं |

जिसके बाद अपने प्रशंसकों का ये प्यार देख कप्तान खुद को रोक नहीं पाए और उनके पास जाकर सेल्फी लेने लगे | जिसकी एक तस्वीर खुद कार्तिक ने अपने ट्विटर पर पोस्ट भी की हैं | साथ ही उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा हैं कि एक टीम अपने प्रशंसकों के बिना कुछ भी नहीं है और साथ ही उनका धन्यवाद भी किया हैं |

 
 

By Pooja Soni - 04 May, 2018

    Share Via