IPL 2018: KKR v CSK- शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक ने रोका चेन्नई सुपरकिंग्स का विजयी रथ

शुभमन गिल | IANS

पिछले कई मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद कल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स बेरंग नज़र आई|

दिनेश कार्तिक (45) और शुभमन गिल (57) की शानदार पारियों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से मात दी| ईडन गार्डन्स पर खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाये जिसे कोलकाता ने 4 विकेट खोकर 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया| 

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई को छठे ओवर में पहला झटका लगा, जब पीयूष चावला ने फाफ डुप्लेसिस को 27 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज शान वॉटसन 36 रन के निजी स्कोर पर सुनील नरेन की गेंद पर शिवम मावी के हाथों कैच आउट हुए।

तीसरा विकेट सुरेश रैना का रहा, जिन्होंने 31 रन बनाए। अंबाती रायडू भी कुछ खास नहीं कर पाए और 21 रन पर सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। पांचवां विकेट रवींद्र जडेजा का रहा, जो 13 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 43 रन की पारी खेली। 

कोलकाता की ओर से पीयूष चावला और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट कुलदीप यादव को मिला। 178 रन का टारगेट लेकर उतरी कोलकाता को पहले ही ओवर में झटका लगा। तेज बल्लेबाजी कर रहे क्रिस लिन 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

दूसरा विकेट रोबिन उथप्पा का रहा, जिन्होंने महज 6 रन बनाए। सुनील नरेन 32 रन की पारी खेलकर आउट हु। आसिफ की गेंद पर ब्रावो ने उनका कैच लपका। चौथा विकेट रिंकू सिंह का गिरा, जिन्होंने 16 रन बनाए। हरभजन सिंह ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया।

इसके बाद शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक ने धोनी की टीम को कोई मौका नहीं दिया। सीएसके की फिल्डिंग खराब रही। शुरू में रवींद्र जडेजा ने दो आसान कैच छोड़े।

कोलकाता नाइटराइडर्स 180/4 (गिल 57, दिनेश कार्तिक 45) ने चेन्नई सुपरकिंग्स 177/5 (धोनी 43, वाटसन 36, नारायण 2-20) को 6 विकेट से हराया |

 
 

By Akshit vedyan - 04 May, 2018

    Share Via