https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
IPL 2018: KKR v CSK- आज चेन्नई सुपरकिंग्स के विजयी रथ को रोकने उतरेगी कोलकाता नाइटराइडर्स

IPL 2018: KKR v CSK- आज चेन्नई सुपरकिंग्स के विजयी रथ को रोकने उतरेगी कोलकाता नाइटराइडर्स

Photo Credit | twitter

आज आईपीएल के 11 वें संस्करण का 33वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा |

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अंक तालिका में टॉप पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स को रोक पाना एक बड़ी चुनौती होगी| अपने घरेलू मैदान आज कोलकाता धोनी की अगुआई वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर अंक तालिका में खुद को मजबूत करने उतरेगी| 

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने इस सीजन में कई रोमांचक मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। टीम के लिए सबसे अच्छी बात है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फॉर्म में हैं। उन्होंने 71.50 की औसत से कुल 286 रन बनाए हैं ।धोनी की अलावा टीम में अंबाती रायडू का बल्ला भी जमकर बोल रहा है । उन्होंने कुल 370 रन बनाए हैं । वॉटसन ने की टीम के लिए शानदार योगदान दिया है।

वहीं डु्प्लेसिस को ओपनर उतरना परेशानी का सबब हो सकता है। आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज सुरेशा रैना हालांकि अपने प्रदर्सन में निरंतरता नहीं रख पाए हैं । निचले क्रम में चेन्नई के पास ड्वेन ब्रावों जैसा बल्लेबाज भी है। बल्लेबाजी के अलावा चेन्नई की गेंदबाजी भी शानदार है । जिसमें ब्रावो की भी अहम भूमिका रही है । पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगीडी ने आईपीएल डेब्यू से काफी प्रभावित किया है ।

केकेआर ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी । उस जीत से निश्चित ही टीम के आत्मविश्वास को बल मिला होगा। वैसे टीम को अच्छी शुरुआदत देने की जिम्मेदारी क्रिस लिन पर होगी। साथ ही माना जा रहा है कि लिन को रोकना धोनी के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है ।

इनके अलावा दिनेश कार्तिक और उप कप्तान रॉबिन उथप्पा भी अच्छा फॉर्म हैं। वहीं केकेआर के लिए कुलदीप यादव, पीयूष चावला और नरेन जैसे खिलाड़ियों से भी काफी उम्मीद रहेगी। तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज में उसके पास मिशेल जॉनसन, शिवम मावी, टॉम कुरन हैं । दोनों टीमों के बात की जाए तो चेन्नई के खिलाफ कोलकाता का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है ।

टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स:
दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, टॉम कुरैन।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना,ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर|

 
 

By Akshit vedyan - 03 May, 2018

    Share Via