IPL 2018 : इरफान पठान ने हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार-हीन तेज़ गेंदबाजी आक्रमण की सराहना की

सनराइजर्स हैदराबाद | IANS

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाजी आक्रमण की सराहना करते हुए कहा हैं कि एसआरएच अपने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बिना भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पठान से यह सवाल पूछे जाने पर कि आईपीएल 11 में किस टीम के पास सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है, तो इस पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा हैं कि, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद के पास |"

उन्होंने कहा कि, "भुवनेश्वर जैसे स्टार गेंदबाज के बिना भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है | मेरे हिसाब से टीम इंडिया में वनडे क्रिकेट में अगर कोई जसप्रीत बुमराह के आसपास है तो वो हैं भुवनेश्वर |"

पठान ने कहा कि, ‘‘और हैदराबाद उसके बिना जिस तरह खेल रहा हैं, वो बहुत बड़ी बात है | उनके पास सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा के रूप में और भी शानदार तेज गेंदबाज है, लेकिन कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज नहीं है |"

"हाँ लेकिन रशीद खान और शाकिब अल हसन के रूप में स्पिनर जरूर है, जिनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है | लेकिन सीमित संसाधनों के साथ, युवा लड़के सही क्षेत्रों में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और  सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं |" कमर की चोट की वजह से भुवनेश्वर को आईपीएल में टीम से बाहर होना पड़ा |  

मयंक मार्कंडे - मुंबई इंडियंस | AFP

साथ ही पठान ने मुंबई के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे की भी तारीफ की हैं, जो कि इस टूर्नामेंट में नई प्रतिभा की खोज साबित हुए हैं |

33 वर्षीय ने कहा हैं कि, "एक लेग स्पिनर के लिए सबसे बड़ी बात ये होती हैं कि वो सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करे और वह (मार्कांडे) सही क्षेत्रों में लगातार गेंदबाजी कर रहा है | एक लेग स्पिनर में भिन्नताएं होती हैं, लेकिन नियंत्रण रखते हुए सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करना आसान काम नहीं होता है और इस लड़के ने ऐसा किया है |"

 
 

By Pooja Soni - 03 May, 2018

    Share Via