इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट खेलने का रास्ता हुआ साफ़

सीओए प्रमुख विनोद राय

आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिए विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट खेलने के फैसले को लेकर भले ही बीसीसीआई अड़चन लगाने की कोशिश कर रहा हो लेकिन सीओए के प्रमुख विनोद राय विराट कोहली के साथ खड़े नज़र आ रहे है।

उन्होंने साफ़ किया कि इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलना या फिर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का फैसला विराट कोहली के उपर ही छोड़ देना चाहिए। 

विनोद रॉय ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि ‘सीओए ने फैसला किया है कि इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट खेलने वाले विशेषज्ञ खिलाड़ियों को इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट में खेलकर अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहिए। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए हम ऐसे किसी भी खिलाड़ी को काउंटी क्रिकेट खेलने से नहीं रोकेंगे। इस टेस्ट में वही टीम उतरेगी जो श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।’

उनका कहना है, ‘अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने आएगी विराट कोहली के खिलाफ नहीं। हम इस टेस्ट के लिए किसी भी क्रिकेटर को इंग्लैंड से वापस नहीं बुलाएंगे। हमारा प्रायोरिटी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जीतना है।’

कोहली कै काउंटी क्रिकेट खेलने पर ऐतराज जताने वाले बीसीसीआई के अधिकारियों के बयानों पर प्रतिक्रया देते हुए विनोद राय ने ये भी कहा कि 'बीसीसीआई की वर्किंग कमेटी हम हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीसीसीआई के अधिकारी क्या कहते हैं | हम ऐसी गलती दोहराएंगे जो साउथ अफ्रीका के दौरे पर हुई थी।’

 
 

By Akshit vedyan - 03 May, 2018

    Share Via