IPL 2018 : चेन्नई सुपर किंग्स दवारा किये "रमेश और सुरेश" के ट्वीट पर भड़के प्रशंसक

दो साल के प्रतिबंध के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 11 में लौटी हैं, चेन्नई ने न सिर्फ अपनी वापसी की हैं, बल्कि बहुत ही शानदार तरीके से वापसी की हैं |

चेन्नई ने टूर्नामेंट के पहले मैच को ही जीत कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी विजयी लय को बरक़रार रखा हैं | साथ ही आईपीएल में जो प्यार पुणे की टीम को मिला था वही प्यार चेन्नई सुपर किंग्स को भी मिल रहा हैं |

एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई ने अपने प्रशंसकों का एक बहुत ही अच्छा आधार खड़ा किया हैं, जिसका बहुत कुछ श्रेय सोशल मीडिया मंच ट्विटर को भी जाता हैं | हालांकि, चेन्नई दवारा की गई एक नवीनतम पोस्ट की काफी आलोचना की जा रही हैं |
 
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए के दौरान की एक तस्वीर पोस्ट की, लेकिन इस तस्वीर से ज्यादा इस तस्वीर के साथ लिखे गए कैप्शन से बहुत से लोग नाराज़ हो गए हैं | चेन्नई ने अपने इस कैप्शन में लिखा हैं, "रमेश और सुरेश" | भारतीय दिग्गज खिलाडी का मध्य नाम रमेश है, जबकि चेन्नई का ये विचार कैडबरी फाइव स्टार चॉकलेट बार के एड से लिया गया था |

सचिन के प्रशंसकों को चेन्नई का ये कैप्शन बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा,हालाँकि चेन्नई दवारा किये गए इस जोक से वैसे तो सचिन को कोई नुकसान नहीं पंहुचा हैं, लेकिन 'रमेश और सुरेश' का ये जोक किसी भी सकारात्मक नोट पर नहीं किया जा सकता है |

क्योकि रमेश और सुरेश' की एड में दोनों लोग उन लोगों की छवि को दर्शाते हैं जो अधिकतर समय में खो जाते हैं | सचिन के कुछ प्रशंसकों का मानना हैं कि उनका ये ट्वीट सचिन के पिता का अपमान करना हैं | क्योकि सचिन के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर है | साथ ही सचिन को उनके पूरे नाम सचिन रमेश तेंदुलकर के नाम से भी जाना जाता हैं | सचिन के बहुत से प्रशंसकों ने चेन्नई के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त किया हैं -

 


 

 
 

By Pooja Soni - 03 May, 2018

    Share Via