IPL 2018: ऋषभ पंत ने तोडा रोहित शर्मा और संजू सैमसन का ये रिकॉर्ड

ऋषभ पंत| IANS

दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (69) और श्रेयस अय्यर (50) की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने बारिश से बाधित मैच में राजस्थान रॉयल्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 4 रन से मात दी| 

इस मैच में अपनी शानदार पारी के बाद ऋषभ पंत ने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा कर लिया है|आईपीएल-11 में अब तक ऋषभ पंत ने 9 मैचों में 375 रन बना चुके है| इसके साथ ही ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा और संजू सैमसन के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया| 

दिल्ली डेयरडेविल्स का यह विकेटकीपर बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में 21 साल से कम उम्र के बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 6 अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज बन गया है। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा और संजू सैमसन को पीछे छोड़ा।

जिन्होंने इस उम्र तक 5 अर्धशतक लगाए थे। पंत ने मात्र 29 गेंदों पर 69 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने सात चौके और पांच छक्के लगाए।

 
 

By Akshit vedyan - 03 May, 2018

    Share Via