IPL 2018: RCB v MI- गेंदबाज़ों ने दिलाई बैंगलोर को तीसरी जीत

| IANS

टिम साउदी (2/25) की अगुआई में अपने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर आईपीएल के 11वें संस्करण के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 14 रनों से मात दी| बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 167 रन बनाये और फिर मुंबई को 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रनों पर रोक दिया| 

हार्दिक पांड्या (42 गेंदों पर 50 रन) की संघर्षपूर्ण पारी मुंबई के काम नहीं आ सकी| इस हार के साथ ही मुम्बई की आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई है। अब केवल चमत्कार ही उसे प्ले ऑफ में पहुंचा सकता है।

मुंबई को आठ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस को यदि अब प्ले ऑफ की उम्मीद करनी है तो उसे लगातार शेष छह मैच जीतने होंगे। वहीं विराट कोहली की कप्तान वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आठ मैचों में तीसरी जीत दर्ज की।

मुंबई ने बैंगलोर के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के साथ ओपनिंग के लिए ईशान किशन को भेजा लेकिन उनका ये प्रयोग कारगर साबित नहीं हो पाया| ईशान किशन ने अपनी टीम को निराश किया और मैच के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही बिना कोई रन बनाए टिम साउथी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए| सूर्यकुमार यादव को उमेश यादव ने 9 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया|

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उमेश यादव की गेंद पर डी कॉक ने विकेट के पीछे उनका कैच पकड़ा| किरोन पोलार्ड 13 रन बनाकर मो. सिराज का शिकार बने| इससे पहले मुंबई ने बेंगलुरू को सात विकेट पर 167 रन के स्कोर पर रोक दिया|

हार्दिक पंड्या मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए| जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 22 रन पर एक विकेट) और कृणाल पंड्या (चार ओवर में 24 रन) ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में अहम भूमिका निभाई|

आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया| सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा (45), कप्तान विराट कोहली (32) और ब्रैंडन मैकुलम (37) ने जमने के बाद विकेट गंवाए| कोलिन डि ग्रैंडहोम (10 गेंद में नाबाद 23 रन, तीन छक्के) ने मिशेल मैलेनाघन (34 रन पर एक विकेट) के पारी के अंतिम ओवर में तीन छक्के सहित 24 रन जुटाकर टीम का स्कोर 160 रन के पार पहुंचाया|   

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 167/7 (वोहरा 45, हार्दिक 28/3) ने मुंबई इंडियंस 153/7 (पांड्या 50, साउदी 2-25, उमेश 2-29, सिराज 2-8) को 14 रनों से हराया |

 
 

By Akshit vedyan - 02 May, 2018

    Share Via