IPL 2018: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला मुंबई इंडियंस से, दोनों को जीत की तलाश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2018 में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला है। ये दोनों ही टीमें संघर्ष कर रही हैं। अब तक आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2018 में सात-सात मैच खेले हैं और पांच-पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। केवल रन रेट के आधार पर मुंबई इंडियंस मेजबान आरसीबी से आगे है।

ऐसे में दोनों ही टीमों को इस मैच में जीत से कम कुछ नहीं चाहिए। इस मामले में मुंबई इंडियंस के लिए राहत की बात है कि वो अपना पिछला मुकाबला पुणे में चेन्नई सुपर किंग्स से जीत चुकी है। ऐसे में जीत के जोश से लबरेज मुंबई इंडियंस इस मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले मैच में केकेआर के हाथों 6 विकेट से हार मिली। खुद कप्तान कोहली भी इस हार से मायूस दिखे और यहां तक कह गए कि हमारी टीम जीत की हकदार ही नहीं थी।

ऐसे में घरेलू मैदान पर आरसीबी को जीतने के लिए पूरा दमखम लगाना होगा। मगर आंकड़े आरसीबी के हक में नहीं दिख रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हुए पिछले मुकाबले में तो आरसीबी को 46 रनों से हार मिली थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने 94 रनों की पारी खेली थी, वहीं इविन लुईस ने 65 रन बनाए थे।

सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें, जिसने 274 रन बनाए हैं, मुंबई इंडियंस के बाकी बल्लेबाज इस सीजन में अब तक फ्लॉप रहे हैं। इक्का-दुक्का पारियों को छोड़ दें तो खुद कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश रहा है। वो अब तक सात मैचों में 196 रन ही बना सके हैं। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी के साथ ही बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर भी टीम का प्रदर्शन फीका ही रहा है। बस युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे ने दस विकेट लेकर जरूर अपनी छाप छोड़ी है।

वहीं दूसरी तरफ आरसीबी भी बल्लेबाजी को लेकर जूझ रही है। टीम के पास निचले क्रम में बड़े शॉट्स लगाने वाले बल्लेबाज नहीं हैं। ऐसे में टीम यही दुआ कर रही होगी कि एबी डीविलियर्स की टीम में वापसी हो। डीविलियर्स जबरदस्त फॉर्म में है।

टीमें:

बैंगलोर : क्विंटन डी कॉक, ब्रेंडन मैकुलम, विराट कोहली(C), एबी डीविल्लियर्स/मनन वोहरा, मनदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमं /वाशिंगटन सुन्दर, मुरुगन आश्विन, टिम साउथी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मुहम्मद सिराज।

मुंबई: सूर्यकुमार यादव, एविन लुईस, रोहित शर्मा(C), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, जेपी डुमिनी, क्रुणाल पांड्या, बेन कटिंग/मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, मिचेल मकक्लेनघन, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह

 
 

By Akshit vedyan - 01 May, 2018

    Share Via