IPL 2018: DD v CSK- दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर टॉप पर पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स

शेन वाटसन ने दिल्ली के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ा| IANS

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स पर 13 रनों से जीत दर्ज की। चेन्नई ने शेन वॉटसन (78) और महेंद्रसिंह धोनी (51 नाबाद) के अर्द्धशतकों की बदौलत 4 विकेट पर 211 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 5 विकेट खोकर 198 रन ही बना पायी| दिल्ली की ओर से रिषभ पंत ने 79 और विजय शंकर ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली|

चेन्नई सुपर किंग्स की यह आठ मैचों में छठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। दिल्ली 8 मैचों से 4 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है।

विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहे दिल्ली को ठोस शुरुआत चाहिए थी, लेकिन डेब्यू मैच खेल रहे केएम आसिफ ने पृथ्वी शॉ (9) को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। कोलिन मुनरो ने कुछ तेज स्ट्रोक्स खेले, लेकिन वे 26 रन बनाकर आसिफ की गेंद पर करण शर्मा को कैच थमा बैठे। 

कप्तान श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर रन आउट हुए तो ग्लेन मैक्सवेल (6) को जडेजा ने बोल्ड किया। अब उम्मीदें रिषभ पंत पर टिक गई थी और उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वे 45 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 79 रन बनाने के बाद पवन नेगी के शिकार बने। विजय शंकर 31 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वॉटसन ने राहुल तेवटिया की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वे 25 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से अर्द्धशतक तक पहुंचे। 

वॉटसन और प्लेसिस ने चेन्नई को ठोस शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। इस भागीदारी को विजय शंकर ने तोड़ा जब उन्होंने प्लेसिस (33) को बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया।

अमित मिश्रा ने मेहमानों को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई जब उन्होंने वॉटसन को आउट किया। वॉटसन 40 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 78 रन बनाकर प्लंकेट को कैच देकर पैवेलियन लौटे। इसके बाद अंबाती रायुडू (41) और महेंद्रसिंह धोनी स्कोर को 200 के पार ले गए। अंबाती रायुडू 41 रन बनाकर रन आउट हुए। धोनी 22 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

चेन्नई सुपरकिंग्स 211/4 (वाटसन 78, धोनी 51, रायुडू 41) ने दिल्ली डेयरडेविल्स 198/5 (पंत 79, शंकर 54, आसिफ 2-43) को 13 रनों से हराया |

 
 

By Akshit vedyan - 01 May, 2018

    Share Via