अपने 'एटिट्यूड प्रॉब्लम' की वजह से टीम से बाहर है गौतम गंभीर: संदीप पाटिल

संदीप पाटिल

आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स का साथ छोड़ अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभालने वाले गौतम गंभीर ने आईपीएल के बीच में ही टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया|

उनके इस फैसले को क्रिकेट जगत में साहसी कदम बताया जा रहा है| गौतम ने अभी तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है लेकिन वह लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर है|

गौतम गंभीर जिस वक्त टीम इंडिया से बाहर हुए उस वक़्त के सेलेक्शन कमेटी के मुखिया रहे संदीप पाटिल का मानना है कि गौतम गंभीर के साथ ‘एटीट्यूड प्रॉब्लम’ है जिसका ख़ामियाजा उन्हें अपने करियर में उठाना पड़ रहा है| 

द क्विंट वेबसाइट में लिखे एक लेख में संदीप पाटिल ने लिखा कि  ‘गंभीर के साथ एटिट्यूड की समस्या है. यह एक ऐसी चीज है जो आपको टीम में जगह भी दिलाती है लेकिन जब यही एटिट्यूड आप अपने टीम मैट्स के साथ दिखाओगे तो आपको उसका नुकसान होगा |’

पाटिल ने लिखा कि ‘जब मैं सेलेक्शन कमेटी के मुखिया बने तब गंभीर टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे थे | उस वक्त हमने उनकी जगह नए बल्लेबाज शिखर धवन को बतौर ओपनर मौका देने का फैसला किया | इसके बाद ही गंभीर के साथ मेरा दोस्ती खत्म हो गई |’

संदीप पाटिल का मानना है के गंभीर को टीम में वापसी के लिए अपने व्यवहार में बदलाव लाने की जरूरत है| आपको बता दे कि गौतम गंभीर 2016 में इंग्लैंड के भारत दौरे के बाद से टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए है| 

 
 

By Akshit vedyan - 30 Apr, 2018

    Share Via