IPL 2018 : हरभजन सिंह ने एमआई से मिली हार के बाद प्रशंसकों से किया ये वादा

हरभजन सिंह | IANS

शनिवार (28 अप्रैल) को पुणे में खेले गए आईपीएल 2018 के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 8 विकेट से मात देते हुए अपना पुराना हिसाब बराबर कर ही लिया हैं |

चेन्‍नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई के सामने 170 रनों का लक्ष्‍य रखा था, जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा 56*(33) की अर्धशतकीय पारी और सूर्यकुमार यादव 44(34) और इविन लुईस 47(43) के महत्‍वपूर्ण योगदान की मदद से इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया था | रोहित को अपनी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया था | 

इस सीजन की शुरुआत चेन्नई और मुंबई के मुकाबले साथ ही हुई थी, जिसमे चेन्नई ने मुंबई को करारी शिकस्त दी थी | जिसके बाद से चेन्नई ने अपने विजय रथ को कभी नहीं रोका, लेकिन मुंबई ने आखिरकार अपनी हार का बदला ले ही लिया | लेकिन इस हार के बाजजूद चेन्नई की टीम निराश नहीं हुई हैं, क्योकि चेन्‍नई अभी भी 7 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल कर अंक तालिका के दूसरे स्थान पर विराजमान हैं और एमआई अभी भी अंक तालिका के नीचे ही मंडरा रही हैं |   

हालांकि, एमआई के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह, जो कि अब सीएसके की टीम का हिस्सा हैं, का मानना हैं कि इस हार के लिए ज्यादा भावुक होने की जरुरत नहीं होने चाहिए | टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी ने अपने ट्विटर पर अपने और सीएसके के सभी प्रशंसकों से वादा किया हैं कि टीम बहुत ही जल्द मज़बूती से वापसी करेगी |

 
 

By Pooja Soni - 30 Apr, 2018

    Share Via