IPL 2018: DD v CSK- आज दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स को रोकने की चुनौती

चेन्नई सुपरकिंग्स| IANS

आईपीएल 2018 में अपने नए कप्तान के साथ जीत की लय में लौटती नज़र आ रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का सामना आज अंक तालिका में दूसरें स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा|

एक तरफ दिल्ली जहां इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है, वही चेन्नई अपने पिछले मैच में मिली हार से उबरकर इस मैच को जीतने के इरादे से उतरेगी|

अय्यर के अलावा अन्य बल्लेबाज ओपनर पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और कोलिन मुनरो को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई मैक्सवेल अच्छी शुरुआत तो करने में सफल रहे हैं लेकिन उसे बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा क्या डेयरडेविल्स पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को फिर अंतिम एकादश से बाहर रखेगी जोकि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं और केकेआर के खिलाफ भी नहीं उतरे थे। 

उधर दो वर्ष के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से रन निकल रहे हैं, अंबाती रायडू भी फॉर्म में हैं। शेन वाटसन और ड्वेन ब्रावो भी योगदान कर रहे हैं। दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ये बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम हैं। 

सुपरकिंग्स अपने गेंदबाजी पक्ष को लेकर चिंता में होगी। मुंबई के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आसानी से रन बटोरे। उन्हें मजबूत वापसी की जरूरत है। खासतौर पर शार्दुल ठाकुर को, जिनके खिलाफ रोहित शर्मा ने आक्रामक रुख अपनाया था। 

टीमें: 
चेन्नई:
शेन वाटसन/डेविड विली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिल्लिंग्स, एम एस धोनी (C & WK), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, करण शर्मा, हरभजन सिंह, मार्क  वुड, शार्दुल ठाकुर ।

दिल्ली: पृथ्वी शॉ, कोलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (C), ऋषभ पंत (WK), ग्लेंन मैक्सवेल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, लिआम प्लंकेट, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान ।

 
 

By Akshit vedyan - 30 Apr, 2018

    Share Via