IPL 2018: श्रेयस अय्यर के उपर बन चुकी है डॉक्यूमेंट्री, दोस्त बुलाते थे इन्हें 'छोटे वीरू'

श्रेयस अय्यर | IANS

आईपीएल में कल हुए मैच में दिल्ली के नए कप्तान चुने गए श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली| इस मैच में अय्यर ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया| अय्यर ने कोलकाता के खिलाफ 40 गेंदों में 93* रनों की पारी के दौरान 10 दमदार छक्के जड़े| उनकी यह पारी देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वीरेंद्र सहवाग बल्लेबाज़ी कर रहे हो|

आपको बता दे कि अय्यर को उनके दोस्त 'छोटे वीरू' कह कर बुलाते थे| यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी के अय्यर के दोस्तों ने उनका नाम 'छोटे वीरू' रख दिया था| जिसकी झलक हमें कल हुए मैच में देखने को मिली| आईपीएल में अय्यर की यह पारी किसी भी डेब्यू कप्तान के द्वारा बनाई गयी यह सबसे बड़ी पारी है|

एक और बात जों काफी कम लोगो को ज्ञात होगा के श्रेयस के उपर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बन चुकीं है| इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘श्रेयस अय्यर डॉक्यूमेंट्री- ए फादर्स ड्रीम’ है| आपको बता दे कि श्रेयस अय्यर के पिता का यह सपना था के उनका बेटा बड़ा होकर क्रिकेटर बने और भारत के लिए खेले| अपने पिता के इस सपने को पूरा करने के लिए श्रेयस ने जी तोड़ मेहनत की और कोच प्रवीण आमरे की देखभाल में उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे| 

अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अय्यर 6 वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। अब आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली का कप्तान बनाए जाने के साथ ही अय्यर आईपीएल में कप्तानी संभालने वाले चौथे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। पहले तीन स्थानों पर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना का नाम शामिल है।

 
 

By Akshit vedyan - 28 Apr, 2018

    Share Via