IPL 2018: CSK v MI- आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला शीर्ष पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स से

मुंबई इंडियंस | IANS

आईपीएल के 11वें संस्करण में जीत की तलाश में भटक रही मुंबई इंडियंस का मुकाबला आज टूर्नामेंट में टॉप पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स से है| अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टॉप पर चल रही चेन्नई से पार पाना एक बड़ी चुनौती होगा| अपने पिछले मुकाबले में मुंबई को एक रोमांचक मैच में चेन्नई से एक विकेट से हार मिली थी| 

आज पुणे में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की दशा बिलकुल अलग होगी| चेन्नई अपने 6 मैचों में से पांच मैच जीतकर टॉप पर काबिज़ है, वही मुंबई उसके ठीक उलट उतने ही मैचों में से सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल कर पायी है|

मुंबई इंडियंस को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मैच जीतने बेहद जरुरी होगा| सूर्यकुमार के अलावा मुंबई के सभी बल्लेबाज़ अब तक गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नज़र आये है| टीम के कप्तान रोहित शर्मा पांच मैचों में विफल रहे है| यही हाल कीरोन पोलार्ड का है वह भी अब तक कोई शानदार प्रदर्शन  नहीं कर पाए है| अगर रोहित, पोलार्ड, लुईस और हार्दिक पांड्या बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो मुंबई के लिए जीत की लय वापस पाना आसान होगा|

अगर स्टार खिलाड़ियों वाली सीएसके टीम की बल्लेबाजी रोक ली जाती है तो ये दोनों बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। मुंबई टीम में बदलाव की संभावना है। मिचेल मैकक्लेघन की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिलन को शामिल किया जा सकता है। दूसरी ओर सीएसके पूरे आत्मविश्वास में है। वह पिछले मैच में कप्तान धोनी की शानदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर (आरसीबी) द्वारा 206 रनों को मिले लक्ष्य का हासिल कर मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

 धोनी के अलावा आस्ट्रेलियाई शेन वाट्सन, अंबाती रायडु, ड्वेन ब्रैवो भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि बल्लेबाज सुरेश रैना का बल्ला अभी शांत है। कोच स्टेफन प्लेमिंग को अपने बल्लेबाजों से और बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद है। वहीं चेन्नई के गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर और उनके उनके सहयोगी इमरान ताहिर, दीपक चहर भी बेहतर प्रदर्शन कर रह हैं।

टीमें:

मुंबई : एविन लुईस, सूर्यकुमार  यादव, ईशान किशन (WK), रोहित शर्मा (C), क्रुणाल  पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, मिचेल मैंक्लेनघन, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान/एडम मिलन

चेन्नई:  शेन वाटसन, अम्बाती रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, महेंद्र सिंह धोनी (C & WK), रविंद्र  जडेजा , ड्वेन ब्रावो, हरभजन  सिंह , शार्दुल  ठाकुर , दीपक  चाहर , इमरान  ताहिर 
 

 
 

By Akshit vedyan - 28 Apr, 2018

    Share Via