IPL 2018 : श्रेयस अय्यर के कौशल को देख इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो हुए हैरान

श्रेयस अय्यर | AFP

आईपीएल 2018 के 26वें मुकाबले में अपनी लगतार असफलता से परेशान दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर इस टूर्नामनेट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है | 

छह मैचों में से पांच मैचों में निराशा मिलने के बाद पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसके बाद दिल्‍ली का नया कप्तान युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को बनाया गया था | इस मुकाबले में नए कप्तान अय्यर ने 40 गेंदों में 93 रनों की नाबाद पारी खेली थी | 

उनकी इसी पारी की मदद से टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 220 रनों का विशाल लक्ष्‍य रखा था | जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में केवल 164/9 रनो पर ही ढेर हो गई | युवा कप्तान को अपनी इस तूफानी पारी के लिये मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया था | 

श्रेयस को एक नई और बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके बारे में उन्होंने शायद ही कभी सोचा होगा, श्रेयस ने भी अपनी इस नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और सबको साबित कर दिया की वे एक टीम का नेतृत्व भी कर सकते है |

मुकाबले के दौरान उन्होंने केकेआर के गेंदबाजों को खूब परेशान किया, खासकर शिवम मावी को | जिसके बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने ट्विटर पर अय्यर की इस शानदार पारी की प्रशंसा की |

 

 
 

By Pooja Soni - 28 Apr, 2018

    Share Via