अफगानिस्तान कोच फिल सिमन्स के अनुसार विराट कोहली के होने या न होने से एक दिवसीय टेस्ट का महत्व कम नहीं होगा

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमन्स का कहना है कि कुछ शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों की अनुपलब्धता जून में दोनों पक्षों के बीच होने वाले एक दिवसीय टेस्ट के महत्व को कम नहीं करेगी, जो कि अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच भी होगा | 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सिमन्स का मानना है कि यदि अफगानिस्तान इस टेस्ट मैच में जीतता है तो कोई भी पांच दिवसीय के प्रारूप के साथ हमारी उपलब्धि को कम नहीं आंक सकता है |  

अफगान प्रीमियर लीग के लॉन्च के दौरान एक साक्षात्कार में सिमन्स ने कहा है कि, "अगर भारत अफगानिस्तान के साथ खेलता है और अफगानिस्तान इस टेस्ट मैच को जीत जाता है, तो कोई भी ये नहीं कहेगा, कि इस मैच में कोहली नहीं थे, चेतेश्वर पुजारा नहीं थे या अजिंक्या रहाणे नहीं थे | यह भारत का फैसला है, कि वे अपने खिलाड़ियों के साथ क्या करना चाहते है | अगर हम जीतते हैं, तो हमने भारत को हराया है | इसका पूरा श्रेय हमे दिया जायेगा |"  

विराट कोहली और अन्य खिलड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच को छोड़कर काउंटी खेलने के लिये इंग्लैंड जाना है, जिससे कि वे टीम इंडिया के महत्वपूर्ण इंग्लैंड दौरे से पहले जल्द से जल्द वंहा के हालातों को समझ सके |

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि उद्घाटन पांच टीम अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात मेंअफगान प्रीमियर लीग में मुकाबला करेंगी | ये टूर्नामेंट सबसे ज्यादा शारजाह में खेला जाएगा। | आईपीएल की ही तरह, अफगान की प्रत्येक टीम सात अफगान खिलाड़ी और चार विदेशी खिलाड़ियों को ही मैदान में उतार सकेगी |

एसीबी की इस पहल के बारे में पूछे जाने पर सिमन्स ने कहा ने कहा है कि, "यह एक बड़ा कदम है | यह इस बात को दिखाता है कि वे क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा खिलाड़ी बनने की उम्मीद कर रहे हैं |इस तरह की पहल करने के लिए उनके पास एक महत्वाकांक्षा है, वे अपने खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर टीम बनाना चाहते हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 28 Apr, 2018

    Share Via